Hindi News

K M Memorial ने किया झारखण्ड का सबसे बड़ा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा, अगले साल भूमि पूजन


Bokaro: चास स्तिथ ज़िले के दूसरे बड़े अस्पताल के.एम मेमोरियल (K.M Memorial) के प्रबंधन ने अपने 20 वें स्थापना दिवस पर बड़ी घोषणा की है। स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में के.एम मेमोरियल अस्पताल के मालिक डॉक्टर विकास पांडे ने 2 साल के भीतर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया है. इसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है. जिसमें 300 बेड का अस्पताल करीब ₹400 करोड़ के लागत से खुलेगा.

डॉक्टर विकास पांडे ने कहा कि अगले साल 2023 में मेडिकल कॉलेज बनाने की नीव चंदनक्यारी के मामरकुदर इलाके में भूमि पूजन कर रख दी जाएगी. क्योंकि सरकार द्वारा बनाई गई पॉलिसी के अनुसार अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की दूरी 10 किलोमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. के.एम मेमोरियल प्रबंधन ने मेडिकल कॉलेज की जमीन मामरकुदर मे ली है. मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया जारी है.

डॉक्टर विकास पांडे के अनुसार यह मेडिकल कॉलेज झारखंड का सबसे बड़ा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज होगा. इस मेडिकल कॉलेज को लेकर के.एम मेमोरियल प्रबंधन विदेश की नामी यूनिवर्सिटी से टाई अप करने की प्रक्रिया में है. जिससे कि अपने देश के साथ साथ विदेश के यूनिवर्सिटी से भी प्रोफेसर आकर अच्छी शिक्षा कॉलेज में पढ़ने वाले को विद्यार्थियों को दे पाए. के.एम मेमोरियल प्रबंधन मेडिकल कॉलेज बनाने की प्लानिंग पर पिछले डेढ़ साल से काम कर रहा है.

के. एम मेमोरियल अस्पताल नें आज अपने 20 वें स्थापना दिवस को बड़े ही भव्य एवं व्यापक पैमाने पर मनाया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल के सी एम डी (CMD), पी एम प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्मिक निदेशक, सी सी एल (CCL), हर्ष नाथ मिश्रा एवं गिरीडीह लोकसभा से निवर्तमान सांसद रविन्द्र कुमार पांडे जी ने शिरकत की।

बतौर मुख्य अतिथि पी एम प्रसाद जी ने अस्पताल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ विकास कुमार पांडे जी के नेतृत्व में के एम मेमोरियल अस्पताल ने चिकित्सा क्षेत्र में कम समय मे ही जितनी उपलब्धियां हासिल की हैं वह प्रसंशनीय है।

विशिष्ट अतिथि कार्मिक निदेशक श्री हर्ष नाथ मिश्रा जी ने अस्पताल की उपलब्धियों पर अस्पताल प्रबंधन को श्रेय देते हुए कहा कि उत्कृष्ट चिकित्सा व्यवस्था और प्रबंधन के एम मेमोरियल अस्पताल की सफलता के प्रमुख मापदंड हैं। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से पांच बार के सांसद रह चुके रविंद्र कुमार पांडे जी ने कहा कि के एम मेमोरियल अस्पताल का ध्येय समाज के अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा व्यवस्था सुलभ कराना है।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!