B S City

K M Memorial hospital: डॉक्टरों और नर्सो ने केक काट कर मनाया 19वाँ स्थापना दिवस


Bokaro: उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जाने जानी वाली बोकारो नगरी के के.एम.मेमोरियल अस्पताल एवं रिसर्च सेन्टर में अपना 19वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल कैंपस में जबरदस्त समारोह हुआ। इस अवसर पर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक सह समाजसेवी डॉ विकास कुमार पांडे नें केक काटकर सभी डॉक्टरों एवं अस्पतालकर्मियों को शुभकामनाएं दीं।

मौके पर, डॉ विकास पांडे जी नें कहा कि 18 साल के सफर में मरीजों के परिजन बनकर उनकी सेवा और इलाज करना ही हमारी प्राथमिकता रही है। और आगे के वर्षों में भी “सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयः” के सिद्धांत पर चलते हुए हम उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प रहेंगे।

बताते चलें, की महज़ 50 बेड से शूरु हुआ यह अस्पताल आज 150 बेड एवं दक्ष डॉक्टरों की टीम के साथ कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर पूरे राज्य में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। हॉस्पिटल की इस उपलब्धि पर DVC, CCL, BCCL, ESIC, ESIS, Railway समेत हॉस्पिटल से जुड़ी सभी थर्ड पार्टी एजेंसियों नें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ विकास कुमार पांडे जी को दी है।

डॉ विकास पांडेय ने कहा कि हॉस्पिटल के विकास का ब्लूप्रिंट तैयार हो चूका है। आने वाले समय में के एम मेमोरियल में काफी कुछ नया होने वाला है। हम इसे विभिन्न चरणों में करेंगे। जिसके बाद बोकारो के मरीजों को इलाज के लिए कही और जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। उत्कृष्ट डायग्नोसिस से लेकर अच्छे सर्जन द्वारा बेहतरीन सर्जरी और इलाज सबकुछ एक ही छत के नीचे होगा।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!