Education

कला उत्सव : GGPS बोकारो के छात्र ने भारतीय शास्त्रीय वाद्य यंत्र बजाकर जीत लिया सबका दिल


Bokaro: छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक विरासत एवं कला विविधता के प्रति जागरूकता विकसित करने के उदेश्य से आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव में गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल (GGPS) के छात्र कौशिक चटर्जी ने (अनवद्य वाद्य) प्रथम आकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कौशिक ने जिला स्तर पर क्वालीफाई किया है। उनका नाम होने वाले राज्य स्तरीय कला उत्सव के लिए चयनित हुआ है।

बता दें, झारखंड शिक्षा परियोजना, बोकारो के तरफ से कला उत्सव का आयोजन जिला स्तर पर किया गया। गुरुवार को संगीत वादन का आयोजन रामरुद्र + 2 उच्च विद्यालय के सभागार में किया गया। कला उत्सव में ज़िले के 25 अलग-अलग स्कूलों के छात्र सम्मलित हुए थे। इस प्रतियोगिता में चार श्रेणी में छात्रों ने भाग लिया।

इस प्रत्योगिता में शास्त्रीय संगीत में +2 मध्य विद्यालय सतनपुर के तापस दास, मध्य विद्यालय चंदनक्यारी की नेहा कुमारी। पारम्परिक लोक संगीत में रामरुद्रा के सोनू कुमार दत्ता और डीएवी कथारा की साना रूही ने बाजी मारी है। स्थानीय खिलोने एंव खेल में कस्तूरबा बालिका विद्यालय कसमार की मानवी कुमारी अव्वल आई है। GGPS, Kaushik Chatterjee (Video):

राज्यस्तरीय प्रदर्शन के लिए प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा 21 नवंबर को रांची जा रहा है। कौशिक की जीत से जीजीपीएस स्कूल गौरवान्वित हुआ है। प्रतियोगिता में कौशिक ने संजय मजमुदार (जीजीपीएस, बोकारो के संगीत शिक्षक ) के मार्गदर्शन में ‘ मोहन वीणा’ नामक भारतीय शास्त्रीय वाद्य यंत्र बजाया और वहां उपस्थित सभी का दिल जीत लिया।

विद्यालय के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने प्रशंसा करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व का पल है। कौशिक के इस कला का सम्मान किया जाएगा। साथ ही जीजीईएस के सचिव एस. पी. सिंह ने कौशिक की कला की भूरी- भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कला एक साधना है। विद्यालय के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!