Politics

कल्पना सोरेन ने भाजपा को घेरा, कहा- PIL कर राज्य की योजनाओं को अटकाया, कुछ नहीं किया..


Bokaro: डुमरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के तेतरिया टाड, बरनी फुटबॉल मैदान में कल्पना सोरेन ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए और गरीबों, आदिवासियों तथा पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया। गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस सभा में मंटू यादव और अन्य नेतागण भी उपस्थित थे।

भाजपा सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप, पिछड़ों का आरक्षण घटाने का आरोप 
कल्पना सोरेन ने सभा में कहा, “आपको यह जानकर चिंता होगी कि झारखंड में भाजपा सरकार के 18 से 20 साल के शासनकाल में हमारे पिछड़ों का आरक्षण 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया। यह बहुत बड़ी गलती थी, लेकिन अबुआ सरकार ने इस आरक्षण को 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया और इसे विधानसभा में पारित कर आगे भेजा।”

1932 स्थानीय नीति और सरना कोड लागू करने की मांग
कल्पना सोरेन ने झामुमो की मनसा जाहिर करते हुए कहा कि वे 1932 से स्थानीय नीति, सरना कोड और आरक्षण को लागू करने के पक्ष में हैं, लेकिन केंद्र में बैठी भाजपा सरकार इन फाइलों को दबाकर बैठी है और कोई कदम नहीं उठाती।

एनडीए सरकार पर आरोप, गरीबों और किसानों के लिए कुछ नहीं किया
कल्पना ने आगे कहा, “जब एनडीए सरकार ने राज्य में शासन किया, तब उन्होंने गरीबों, किसानों, मजदूरों और आदिवासियों के लिए कुछ भी नहीं किया। इसके विपरीत, अबुआ सरकार ने इन वर्गों के हित में कई योजनाएं लागू की हैं, जैसे कि बिजली बिल माफी और किसानों का कर्ज माफ करना।” उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता राज्य में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं और राज्य सरकार की योजनाओं को चुनौती दे रहे हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए मैया सामान योजना की सराहना
कल्पना सोरेन ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा के लोग राज्य की हर योजना के खिलाफ PIL (जनहित याचिका) दायर करते हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में डुमरी विधानसभा में अपनी सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए तीर-धनुष के चिह्न पर बटन दबाएं।

भाजपा पर निशाना, अमीरों के लिए राहत 
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि यह पार्टी केवल बड़े-बड़े धनकुबेरों के साथ है और गरीबों की समस्याओं को नजरअंदाज करती है। भाजपा सरकार के कार्यों को भ्रष्ट बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने अमीरों के लिए कर्ज माफ किए, लेकिन गरीबों के लिए कोई राहत नहीं दी।

 जनता से अपील, आगामी चुनाव में तीर-धनुष पर बटन दबाने की अपील 
कल्पना सोरेन ने डुमरी विधानसभा में विकास को और गति देने की बात करते हुए 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में ईवीएम के क्रमांक (1) में तीर-धनुष के चिह्न पर बटन दबाकर मंत्री बेबी देवी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार गरीबों, किसानों और आम जनता के अधिकारों की रक्षा करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।

#झारखंड #डुमरीविधानसभा #कल्पनामुर्मूसोरेन #बीजेपी #भारतसंघटन #गरीबी #किसान #आरक्षण #सरकार #बिजलीबिलमाफी #Jharkhand #DumriAssembly #KalpanamurmuSoren #BJP #IndiaAssociation #Poverty #Farmers #Reservation #Government #ElectricityBillWaiver


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!