Bokaro: समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार समीप झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) द्वारा शनिवार को स्टॉल लगाया गया। जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस अनीता केरकेट्टा ने संयुक्त रुप से किया।
मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि JSLPS की दीदीयां वर्तमान में कई क्षेत्रों में काम कर रही हैं और वह सफल भी हैं। वह सभी अवसरों में अपने को शामिल कर सशक्त बन रही हैं। इसी क्रम में विभिन्न समूहों जुड़ी दीदिओं ने दीपावली में भी अपने हाथों का हुनर दिखा कर दीपावली कीट तैयार किया है। इस कीट में लक्ष्मी गणेश मूर्ति,चुनरी, कुमकुम,चावल, रुई बत्ती, बताशा, तिल का तेल, माचिस अगरबत्ती, माला, मिट्टी का दिया, डिजाइनर दिया आदि शामिल है। उन्होंने आमजनों से दीदिओं के कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए इस दीपावली कीट को क्रय करने की अपील की।
मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनीता केरकेट्टा ने बताया कि इस दीपावली कीट का मूल्य मात्र 250 रुपए निर्धारित किया गया है। इसे आमजन समाहरणालय समीप सीएनओपी एवं सदर अस्पताल समीप पलाश मार्ट एवं प्रखंडों में संचालित पलाश मार्ट से खरीद सकते हैं। मौके पर जेएसएलपीएस के कर्मी उपस्थित थे।