Bokaro: बोकारो स्टील संचालित सेक्टर-3 सामुदायिक भवन को अपग्रेड कर अब इसे बीएसएल कर्मियों के लिए नए लुक के साथ स्टील क्लब एवं रिक्रियेशन सेंटर (Steel Club and Recreation Centre) के तौर पर विकसित किया जा रहा है. नई सुविधाओं से सुसज्जित स्टील क्लब का 17 फरवरी को अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा उद्घाटन किया गया.
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Video:
इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार तथा अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
इंडोर गेम्स के साथ रीडिंग रूम और योगा सेंटर
नए रूप में परिवर्तित स्टील क्लब एवं रिक्रियेशन सेंटर के भू-तल पर पहले से अवस्थित स्टेज के साथ एक बड़े मल्टी-पर्पस हॉल का जीर्णोद्वार किया गया जिसका उपयोग इंडोर गेम्स के साथ अन्य कार्यक्रमों के लिए भी किया जा सकेगा. इसके अलावा भूतल में ही टेबल टेनिस, चेस ,कैरम जैसे इनडोर गेम्स के लिए अलग-अलग कमरे, एक रीडिंग रूम जिसमें पुस्तकें, अखबार व मैगज़ीन पढ़ने की सुविधा, एक फिटनेस सेंटर, एक योगा सेंटर जैसी नई सुविधाएँ जोड़ी गई है.
बास्केट बॉल और बैडमिंटन कोर्ट के साथ स्विमिंग पुल
स्टील क्लब के प्रथम तल पर भी उपलब्ध चार कमरों के साथ एक बड़े हॉल का जीर्णोद्वार किया गया है जिसका उपयोग अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए किया जा सकेगा. स्टील क्लब एवं रिक्रियेशन सेंटर परिसर में दो बास्केट बॉल कोर्ट की भी सुविधा प्रदान की गई है जबकि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का इंडोर बैडमिंटन कोर्ट निर्माणाधीन है. कालान्तर में यहाँ एक स्विमिंग पुल की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी.
इंटर स्टील प्लांट कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन से हुई शुरुआत
स्टील क्लब एवं रिक्रियेशन सेंटर में सत्र 2023-24 के लिए चार दिवसीय इंटर स्टील प्लांट कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन भी किया जा रहा है जिसका उदघाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया. इस प्रतियोगिता में बीएसएल सहित राउरकेला स्टील प्लांट (RSP), आईएसपी बर्णपुर (ISP), भिलाई स्टील प्लांट (BSP), एलोय स्टील प्लांट, आरआईएनएल विशाखापटनम (RINL), टाटा स्टील (TATA Steel), दुर्गापुर स्टील प्लांट (DSP) तथा सेलम स्टील प्लांट (SALEM) की टीम भाग ले रही है.
तिवारी ने प्रतियोगिता के उदघाटन के मौके पर प्रतिभागी टीमों को खेल भावना के साथ इस स्पर्धा का आनंद लेने का संदेश दिया. कबड्डी चैंपियनशिप का प्रथम मैच 18 फ़रवरी को टाटा स्टील तथा भिलाई स्टील प्लांट की टीम के बीच खेला जायेगा तथा इसका फ़ाइनल 19 फरवरी को सम्पन्न होगा.