Hindi News

घर बैठे आधार कार्ड से वोटर आइडी कार्ड करें लिंक, यहां जाने पूरी प्रक्रिया


Bokaro: किसी भी व्यक्ति की पहचान स्थापित करने और मौजूदा मतदाताओं के प्रमाणीकरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने का अभियान शुरू किया है। पूरे जिले में यह अभियान प्रगति पर है। निर्वाचन आयोग का कहना है कि इससे निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों के प्रमाणीकरण के साथ-साथ निर्वाचन में डुप्लीकेसी से बचा जा सकेगा।इस बाबत शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि आधार कार्ड से वोटर आइडी कार्ड लिंक होने से निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता आएगी। इसमें मदद मिलेगी कि किसी व्यक्ति का एक से ज्यादा निर्वाचन क्षेत्रों या एक ही निर्वाचन क्षेत्र में अनेक बार पंजीकरण तो नहीं हुआ है। हालांकि, इसके लिए मतदाता को मजबूर नहीं किया जाएगा, वो अपनी इच्छा से आधार और वोटर कार्ड को लिंक करा सकते हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मतदाताओं से अपील किया है कि आप अपने वोटर कार्ड का आधार कार्ड से लिंक करें और एक जागरूक मतदाता बनें। आप स्वयं घर बैठे इसे ऑनलाइन कर सकते हैं या इसके लिए आप अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलओ) से संपर्क कर सकते हैं।

आइए अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड से कैसे जोड़े प्रक्रिया को जाने :-

आधार और मतदाता पहचान पत्र को लिंक करने के लिए सबसे पहले NVSP.in पोर्टल या Voter Helpline App पर रजिस्टर करना होगा. किसी भी प्रकार का समस्या एवं समाधान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, बोकारो के टोल फ्री नंम्बर 06542 1950 पर सर्म्पक करें।

Voter Helpline एप के माध्यम से कैसे जोडें मतदाता पहचान पत्र एवं आधार संख्या:-

 आधार संख्या एवं मतदाता पहचान पत्र से लिंक करने के लिए सबसे पहले Play Store में जाए और Voter Helpline एप Install करें।

 Voter Helpline के स्क्रीन पर बायी तरफ नीचे EXPLORE पर क्लिक करें और VOTER SERVICES के क्रम सं0 4 Electoral Authentication Form (Form 6B) को स्लेक्ट करें, उसके बाद प्रदर्शित मैनु में Lets Start पर क्लीक करने के पश्चात् मोबाईल नं0 डाले और SEND OTP पर क्लीक करें।

 प्राप्त OTP डालते पर प्रदर्शित मैनु में 0 Yes I have Voter Id number या 0 No Idon’t have Voter Id number दो ऑपशन आएगा अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र है तो • Yes I have Voter Id number स्लेक्ट कर NEXT पर क्लीक करें। तत्पश्चात् मतदाता पहचान पत्र संख्या डाले और Select State में झारखण्ड स्लेक्ट कर Fetch details करें we have Found this record for your enter Voter ID. Please click on Proceed button or आएगा तब Process Button पर क्लीक करते ही आपका मतदाता पर्ची आपके मोबाईल स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा।

 अब NEXT पर क्लीक करें स्क्रीन पर प्रदर्शित मैनु पर मांगी गई डिटेल के स्थान पर आधार संख्या डाले, मोबाईल नं० डाले, ईमेल आईडी (अगर हो तो) डाले आवेदक का स्थान डाले और Done करें उसके बाद Confirm कर अपनी सहमती दे।

 सहमती देते के तत्पश्चात् स्क्रीन पर आधार एवं मतदाता पहचान पत्र के लिंक होने पर नोटिफिकेशन दिखाई देगा। reference id is को सहेज कर रख लें।==============================================

NVSP पोर्टल से कैसे जोडें मतदाता पहचान पत्र एवं आधार संख्या :-

 आधार एवं मतदाता पहचान पत्र को लिंक करने के लिए सबसे पहले

 National Voter’s Service Portal- www.nvsp.in पर रजिस्टर करना होगा। अब पोर्टल के होमपेज पर Electoral Roll पर क्लिक करें।

 फिर अपनी मतदाता पहचान पत्र संख्या की डिटेल भरे, उदाहरण- GPV1234567

 अब दाएं तरफ Feed Aadharar No पर क्लिक कर आधार कार्ड की संख्या

 1234 1234 1234 एवं मतदाता पहचान पत्र संख्या GPV1234567 भरें। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एवं ईमेल पर OTP आएगा।

 इसे दर्ज कर सहमती दे तत्पश्चात् स्क्रीन पर आधार एवं मतदाता पहचान पत्र के लिंक होने पर नोटिफिकेशन दिखाई देगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!