Hindi News

Bokaro: तेनुघाट बांध का तीन गेट खुलेगा, रहें सतर्क


Bokaro: भारी वर्षा के चलते बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तेनुघाट डैम शनिवार को रेडियल गेट खोलेगा। तेनघाट डैम प्रबंधन ने लोगो को दामोदर नदी से दूर रहने की अपील की है। गेट खोले जाने से नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। दामोदर नदी बोकारो के कई इलाको से होते हुए धनबाद और फिर पश्चिम बंगाल जाती है।बोकारो जिला प्रसाशन द्वारा जारी सुचना में कहा गया है कि शनिवार दिनांक 20.08.2022 को समय अपराह्न 03.00 PM बजे से 04.00 PM बजे के बीच तेनुघाट बांध का 3 रेडियल गेट खोला जाएगा। जिससे दामोदर नदी का जलश्राव बढकर लगभग 18000 / 510. 09 क्यूसेक/क्यूबीक मी0 पर सेकेण्ड हो जायेगा।

आवश्यकता पड़ने पर बांध प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त गेट और भी खोला जा सकता है। ऐसे में आम जनों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

विशेषकर दामोदर नदी के नीचले इलाकों के लोग विशेष सतर्कता बरतें। इसकी जानकारी आज नोडल पदाधिकारी,बाढ नियंत्रण कोषांग, तेनुघाट बांध प्रमण्डल, तेनुघाट द्वारा दी गई है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!