Bokaro: शनिवार को पुलिस ने बोकारो जिले के बेरमो से स्थानीय नेता को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उन्होंने शुक्रवार को फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे विशेष समुदाय की भावनाएं आहत हुईं और आक्रोश भड़क उठा। सब-डिवीजनल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बेरमो बी.एन. सिंह ने बताया कि आरोपी किंकर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
थाने के बाहर जोरदार प्रदर्शन
फेसबुक पोस्ट वायरल होने के बाद समुदाय के लोगों ने बेरमो थाना के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने इस घटना को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश करार दिया और नेता पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रशासन ने की शांति की अपील
पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी कीमत पर इलाके में कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी।
