Hindi News Politics

लोकसभा चुनाव 2024: डरे हुए है कांग्रेसी की फिर कहीं कोई हेलीकाप्टर कैंडिडेट धनबाद सीट पर ना उतर जाये


Bokaro: आगामी संसदीय चुनाव की तैयारी में भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां जुट गई है। बन रहे इस चुनावी माहौल में धनबाद लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम को लेकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता घबराये हुए है। उन्हें डर है की कही फिर पार्टी पिछले बार की तरह कोई हेलीकाप्टर कैंडिडेट न उतार दे।

संसदीय चुनावों की तैयारी में जुटे बोकारो के कांग्रेस नेता अपनी पार्टी के आलाकमान से 2019 के चुनाव में कीर्ति आज़ाद की तरह बाहरी लोगों के बजाय स्थानीय उम्मीदवारों का चयन करने का आग्रह कर रहे हैं। 

हाल ही में हुई धनबाद लोकसभा संसदीय समिति की बैठक में बोकारो और धनबाद के कांग्रेस नेताओं ने हेलीकॉप्टर प्रत्याशियों को लेकर अपनी घबराहट खुल कर जाहिर की। उन्होंने जीत सुनिश्चित करने के लिए, धनबाद और बोकारो के किसी स्थानीय उम्मीदवार को चुनाव में उतारने की पुरजोर वकालत की है।

बता दें उक्त मीटिंग में रांची, बोकारो और धनबाद के करीब 100 वरिष्ठ नेता थे। जिनमे बोकारो के करीब 35 नेतागण सम्मिलित हुए थे। पूर्व धनबाद सांसद ददई दुबे सहित बोकारो विधानसभा प्रत्याशी स्वेता सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता, प्रदेश सचिव दीनानाथ पांडेय, प्रमोद सिंह, प्रदेश महासचिव जवाहरलाल महथा, जिला प्रभारी, प्रखंडो के अध्यक्ष उस मीटिंग में मौजूद थे।

सात घंटे चली मीटिंग में बोकारो के प्रखंड अध्यक्षों को जल्द ही पंचायत और मंडल कमिटी बनाने का कार्य सौपा गया, ताकि जमीनी स्तर पर कांग्रेस मजबूत हो। मीटिंग में उपस्तिथ नेताओ के बीच चर्चा का केंद्र रहा – किस तरह लोकसभा चुनाव जीतें ? जिसके जवाब में अधिकतर नेताओ ने आगामी लोकसभा चुनाव में हेलीकाप्टर कैंडिडेट ना दिए जाने के पक्ष में आवाज बुलंद की।

कांग्रेस बोकारो के जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने कहा कि मीटिंग में उपस्तिथ 99 परसेंट बोकारो के नेताओ ने हेलीकाप्टर कैंडिडेट ना दिए जाने की मांग रखी है। धनबाद के नेताओ ने भी यही मांग रखी है। हमलोग ने भरे मीटिंग में कह दिया है कि इस बार कांग्रेस आलाकमान धनबाद लोकसभा सीट पर क्षेत्रीय नेता या कार्यकर्ता को दें। गुप्ता ने कहा धनबाद-बोकारो का कोई भी नेता को प्रत्याशी बनाइये, हमलोग 100 परसेंट तन-मन-धन से उसको जीताने के लिए तैयार है।  

स्वेता सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर लोकसभा सीट को लेकर काफी सीरियस है। इस बार धनबाद लोकसभा का प्रत्याशी स्थानीय ही होगा। मीटिंग में अधिकतर लोगो की यही राय थी।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!