Hindi News

बोकारो के इन संगठनों और उनके लोगों पर रखी जा रही कड़ी नजर


Bokaro: झारखंड के पांच संगठनों और उनके लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इनमे कुछ संगठनो का कार्य क्षेत्र बोकारो भी है. बताया जा रहा है कि इन संगठनों का प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई माओवादी से संबंध होने का संदेह है. पुलिस इन पांचों संगठनों के वरिष्ठ नेताओं की पहचान कर रही है. पुलिस मुख्यालय ने इसकी जानकारी राज्य सरकार को दे दी है.

पिछले महीने झारखंड पुलिस के खुफिया विभाग ने जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को पत्र लिखा था. इसमें झारखंड में कार्यरत 64 संस्थाओं की जांच के निर्देश दिये गये थे. जांच के बाद पांच संगठनों पर कार्रवाई की गयी है. 64 संगठनों के नाम प्रकाशित होने के बाद संगठनों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई.

रिपोर्ट के मुताबिक जिन संगठनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है उनका कार्य क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाके में है. झारखण्ड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन का कार्य क्षेत्र बोकारो, धनबाद, पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम एवं अन्य जिले हैं। विस्थापन विरोधी जन विकास आंदोलन, का नेटवर्क पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह और बोकारो हैं। झारखण्ड जन संघर्ष मोर्चा का कार्य क्षेत्र बोकारो है तथा झारखण्ड जन अधिकार महासभा का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण झारखण्ड है। 

Sources : https://www.dailypioneer.com/2023/state-editions/police-to-keep-vigil-on-five-organizations-for-having-links-with-extremists.html


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!