Education Hindi News Uncategorized

दिलचस्प कहानियों की ढेरों किताबें लेकर स्कूलों में जा रही है ‘लाइब्रेरी वैन’, बच्चों में उत्साह


Bokaro: बच्चों में पढ़ने की रूचि जगाने के लिए कहानियों की किताब से भरी वैन को स्कूल भेजा जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा यह वैन राज्य के बोकारो में 20 स्कूलों में जाएगी। जिसकी शुरआत आज गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस ने “लाइब्रेरी वैन” को हरी झंडी दिखाकर किया।

बताया जा रहा है कि रूम टू रीड नामक संस्था के साथ झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् फाउंडेशन लिटरेसी एंव लाइब्रेरी इंटरवेंशन कार्यक्रम (FLN) चलाया जा रहा है। इस कैंपेन के अंतर्गत यह लाइब्रेरी वैन बोकारो के 20 और रांची के 30 स्कूलों में जाएगी। इस पठन अभियान के अंतर्गत बोकरो जिले में यह लाइब्रेरी वैन रोजाना दो विद्यालयों में जाएगी।

लाइब्रेरी वैन में कहानियों की रोचक किताबों के साथ-साथ बच्चो के लिए रीडिंग कार्ड भी होगा। साथ ही बच्चों के लिए रंग, पेंसिल, शार्पनर और रबर जैसी सामग्री रखी गयी है, जिससे वे लिखने, चित्र बनाने जैसी गतिविधियां कर सकेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लाइब्रेरी वैन को झण्डी दिखाते हुए ‘रुम टू रीड’ के पहल की सराहना की।

प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने रीडिंग वैन की किताबों का बारीकी से अवलोकन किया एवं सभी बच्चों एवं अभिभावको को रूचि के साथ कहानियों को पढ़ने का सन्देश दिया। इसी क्रम से ‘Read A Thon’ गतिविधि करते हुए सभी पदाधिकारी व कार्यालय के कर्मचारियों ने एक साथ बैठकर 30 मिनट तक किताबे पढ़ी तथा किताबे पढ़ने का सन्देश दिया l

पहले दिन मोबाइल लाइब्रेरी वैन मध्य विद्यालय जोधाडिह पहुंची। करीबन तीन घंटे तक स्कूल में रुकी। बच्चे किताबें पढ़ने में तवलीन रहे। छात्रों के साथ कहानी सुनाना, ड्राइंग, पेंटिंग, राइम जैसी गतिविधियां भी की गईं। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस ने कहा कि चास प्रखण्ड मे रुम टू रीड द्वारा सरकारी स्कूलो मे पढ़ने वाले बच्चों व वंचित समुदाय के बच्चों के लिए जो कार्य कर रहा है वह प्रशंसनीय है l

इस मौके पर ,जिला शिक्षा पदाधिकारी के संग एडीपीओ ज्योति खल्खो, एपियो विनोद कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी प्रतिमा दास, ब्लाक रिसोर्स पर्सन, रन्जीत के साथ रुम टू रिड से कार्यक्रम समन्वयक कमल मिश्र, ओमप्रकाश, रितेश ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!