Bokaro: सेल के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के कई विभागों को इस्पात सुरक्षा पुरस्कार से नवाजा गया है। बीएसएल के झारखंड ग्रुप ऑफ़ माइंस को भी इस्पात सुरक्षा पुरस्कार -2023 से सम्मानित किया गया है। बीएसएल (BSL) के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को बधाई दी है।
बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन मणिकांत धान के अनुसार रांची में ज्वाइंट कमिटी ऑन सेफ्टी, हेल्थ एंड एनवायरनमेंट के वार्षिक सम्मेलन में कैलेंडर वर्ष 2020-2021 के दौरान शून्य घातक दुर्घटना के लिए बोकारो स्टील प्लांट के कोल, कोक, एवं केमिकल, रोलिंग मिल्स, परियोजनाएं तथा सेंट्रलाइज्ड मेंटेनेंस, यूटिलिटीज, सर्विसेज, रेल एंड रोड ट्रैफिक ज़ोन को इस्पात सुरक्षा पुरस्कार दिया गया है।
साथ ही कैलेंडर वर्ष 2021 एवं 2022 के दौरान शून्य घातक दुर्घटना के लिए बोकारो स्टील प्लांट के कोल, कोक, एवं केमिकल तथा रोलिंग मिल्स ज़ोन को क्रमश: इस्पात सुरक्षा पुरस्कार -2022 एवं इस्पात सुरक्षा पुरस्कार -2023 से नवाजा गया है।
इसी प्रकार बीएसएल के झारखंड ग्रुप ऑफ़ माइंस को कैलेंडर वर्ष 2021 में शून्य घातक दुर्घटना के लिए इस्पात सुरक्षा पुरस्कार -2022 तथा कैलेंडर वर्ष 2022 में शून्य घातक दुर्घटना के लिए इस्पात सुरक्षा पुरस्कार -2023 से सम्मानित किया गया है.
25 मार्च को आयोजित एक कार्यक्रम में झारखंड ग्रुप ऑफ़ माइंस के अधिशासी निदेशक(माइंस) जे दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक(ऑपरेशंस) सुधीर शर्मा, महाप्रबंधक(आर पी एंड ई एंड सेफ्टी) एम के टी पी दत्ता तथा सहायक महाप्रबंधक (ई एंड एल) हीना परवीन ने बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश से मुलाक़ात कर उन्हें इस उपलब्धि से अवगत कराया, साथ ही ज्वाइंट कमिटी ऑन सेफ्टी, हेल्थ एंड एनवायरनमेंट के वार्षिक सम्मेलन में प्राप्त अपने अनुभव को साझा किया.
25 मार्च को ही आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में इस्पात सुरक्षा पुरस्कार प्राप्त करने वाली बीएसएल के विभिन्न विभागों की टीम ने अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी से मुलाक़ात कर उन्हें इस उपलब्धि से अवगत कराया। इस अवसर पर संबन्धित विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं कर्मी भी उपस्थित थे।
इस उपलब्धि के लिए निदेशक प्रभारी तथा अधिशासी निदेशक(संकार्य) ने बीएसएल एवं झारखंड ग्रुप ऑफ़ माइंस की टीमों को बधाई दी है.