Uncategorized

Ram Navami 2023: डीजे में बजने वाले गाने की एक कापी थानों में करनी होगी समर्पित, 60 डेसिबल से ज्यादा ध्वनी पर रोक


Bokaro: आगामी 30 मार्च को होने वाले रामनवमी पर्व के विधि व्यवस्था संधारण को लेकर शनिवार को न्याय सदन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने किया।

सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी का पर्व संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, दंडाधिकारी आदि उपस्थित थे।

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि 60 डेसिबल से ज्यादा ध्वनी पर डीजे बजाने पर रोक रहेगी। सभी डीजे संचालकों के साथ बीडीओ-सीओ, थाना प्रभारी अपने स्तर से बैठक कर इसे सुनिश्चित करेंगे। डीजे में किसी भी तरह की आपत्तिजनक, अश्लील गाने को बजाया नहीं जाएगा। आखाड़ा समूह डीजे में बजने वाले गाने की एक कापी संबंधित थाने को समर्पित करेगी। दोनों अनुमंडल पदाधिकारी इसकी मानीटरिंग कर सुनिश्चित करेंगे।

अखाड़ा दल अपने वोलेंटियर्रस के नामों की सूची, उन्हें अलग टी सर्ट/पहचान पत्र आदि जारी करेंगे। जुलूस के दौरान कोई भी घातक हथियार नहीं ले जाएंगे। सभी अखाड़ों की वीडियोग्राफी होगी/सोशल मीडिया पर सतत निगरानी होगी। जुलूस में दो पहिया वाहनों का परिचालन नहीं होगा। ससमय सभी अपने – अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहेंगे। उत्पाद विभाग क्षेत्र में शराब की बिक्री वर्जित करना सुनिश्चित करेंगे। सभी जुलूस में मेडिकिल कीट उपलब्ध हो।

जुलूस का जो निर्धारित रूट है,वहीं रहेगा इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। धार्मिक स्थलों पर भी सभी संबंधित सतर्क रहेंगे।

मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल जिला को उपलब्ध है। सभी कि प्रतिनियुक्ति कर दी गई है, पिछली बार से आखाड़ों की संख्या में इस बार बढ़ोतरी है,इसलिए सभी अलर्ट रहकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। दोनों अनुमंडल क्षेत्रों में कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या घटना पर तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी के साथ कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। सभी थाना प्रभारी अपने सूत्रों को सक्रिय रखेंगे।

डीजे को लेकर डीजे संचालक एवं अखाड़ा कमेटी दोनों से शपथ पत्र ले लेंगे। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जानी है,घरों के छतों को भी चेक कर लेंगे। नो इंट्री का सभी पालन अक्षरशः सुनिश्चित करेंगे। संवेदनशील क्षेत्रों में सोमवार को फ्लैग मार्च करेंगे।

डीसी – एसपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी रखने की बात कहीं। द्वय पदाधिकारियों ने आम जनों को किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने। अगर कुछ संदिग्ध होता है तो अविलंब स्थानीय बीडीओ/सीओ – थानों प्रभारियों को सूचित करने की अपील की,प्रशासन अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

उधर,अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने विस्तार से पदाधिकारियों – दंडाधिकारियों को जानकारी दी। पूर्व की घटना एवं वर्तमान स्थिति, क्षेत्र के माहौल के संबंध में पूछा जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

मौके पर मुख्यालय डीएसपी श्री मुकेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, डीसीएलआर श्री जेम्स सुरीन,सिटी डीएसपी श्री कुलदीप कुमार, चास एसडीपीओ श्री पुरषोत्तम कुमार/बेरमो एसडीपीओ श्री सतीश चंद्र झा,सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी/बीडीओ/सीओ एवं थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!