Bokaro: शहीद दिवस पर ब्लड शेयर एन यू संस्था द्वारा सदर अस्पताल बोकारो में रक्तदान शिविर लगाया गया। शहीद-ए- आजम भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शिविर की शुरूआत की गई।
मुख्य अतिथि जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल भारती ने सभी रक्तदानियों की तारीफ की और कहा कि शहीद दिवस मनाने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता। ब्लड शेयर एन यू के संस्थापक अनुपम कुमार सौरव ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि लोगों में अपने शहीदों और रक्तदान के प्रति जागरूकता आएं और इसलिए ही आज यह रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
रक्तदान को सफल बनाने में सदर अस्पताल की डॉ मैथिली ठाकुर,हर्षवर्धन, संस्था के बिनय कुमार आदि का अहम योगदान रहा। रक्तदान करने वालों में डीपीआरओ राहुल भारती, अनुपम कुमार सौरव,सब इन्स्पेक्टर अमन कुमार,अंतरा दीपक,खालिद हसन,बिनय कुमार,अशोक पाण्डे,अभिषेक कुमार,प्रशांत द्विवेदी,आनंद कुमार,नवीन कुमार,सतीश गुप्ता आदि शामिल हैं।
गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस में शहीद दिवस मनाया गया
आज ही के दिन शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी थी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप-प्रज्वलन से हुआ। कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह तथा सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह का स्वागत किया। अध्यक्ष महोदय श्री तरसेम सिंह ने अपने वक्तव्य में शहीदों को नमन किया। उन्होंने पंजाब की धरती और उसके योगदान के बारे में बताया। सचिव महोदय श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस देश की आजादी को दस लाख से अधिक लोगों के रक्त ने सींचा है।
निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने बताया कि सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि हम शिक्षा को हथियार बना कर समाज और देश को उन्नत बनायें एवं शहीदों के स्वप्न को पूरा करें। तत्पश्चात प्रो. अपूर्बा सिन्हा व श्री अनिल सिंह ने काकोरी-कांड पर वीडियो प्रदर्शित किया। सुश्री अदिति, सुश्री स्वाति और श्री झूलन नायक, कंप्यूटर ई. व एम. बी. ए. के छात्रों ने इस मौके पर भाषण दिया। मंच का संचालन एम. बी. ए. की छात्रा जास्मीन हुसैन ने किया। डा. बर्णवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान से हुआ।