Hindi News

Measles & Rubella Elimination 2023: मिजिल्स-रुबेला टिका कवरेज 45 फीसद से उपर करने का आदेश


Bokaro: समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. की अध्यक्षता में ” Roadmap to Measles & Rubella Elimination 2023″ विषय पर सर्विलांस मेडिकल ऑफीसर (SMO) – WSHO द्वारा जिला, प्रखंड स्तर से आएं प्रतिभागियों को उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। जिसमें प्रत्येक माह में जिला एवं प्रखंड स्तर पर नियमित प्रतिरक्षण व टिकारोधक बिमारियों में पर टास्क फोर्स की बैठक करना है।

मिजिल्स – रूबेला का नया मामला/आउटब्रेक होने पर अविलम्ब जाँच पड़ताल करना तथा छह माह से पांच साल के बच्चों की सूची बनाना, हेड काउंट सर्वे द्वारा छूटे हुए बच्चों का अविलंब टिकाकरण करवाना है।

सभी प्रखंडों में हाई रिस्क क्षेत्र में नियमित टिकाकरण सदृढ करने का संबंधितों को निर्देश दिया। जिला में नियमित टिकाकरण और मिजिल्स रुबेला टिका का कवरेज 45 फीसद से उपर करने का सभी प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी, संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!