Bokaro: समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में सोमवार को राजस्व पार्षद झारखंड के सदस्य अमरेंद्र प्रातप सिंह ने राजस्व से संबंधित उपायुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर एवं अंचल स्तरीय न्यायालीय कार्यों, दर्ज वादों एवं लंबित वादों आदि की समीक्षा बैठक की।
राजस्व पार्षद झारखंड के सदस्य अमरेंद्र प्रातप सिंह ने समीक्षा क्रम में वाद दर्ज होने के समय ही किस एक्ट के तहत वाद दर्ज हो रहा है, उस पर सुनवाई के लिए संबंधित पदाधिकारी का कानूनी हक है या नहीं। इसकी जांच करने की बात कहीं, कई बार मामले मिसलेनियस वर्ग में दर्ज कर दिए जाते हैं, जिसमें सुनवाई के दौरान पता चलता है कि उस वाद की सुनवाई संबंधित पदाधिकारी के न्यायालय में होने के लिए वह कानूनन अधिकृत नहीं है।
वाद दर्ज होने के समय ही संबंधित अधिवक्ता से वाद दर्ज करने के एक्ट की जानकारी प्राप्त कर ऐसे मामलों में न्यायालीय समय बर्बाद होने पर अकुंश लगाया जा सकता है। राजस्व पार्षद झारखंड के सदस्य श्री अमरेंद्र प्रातप सिंह ने भूमि दाखिल – खारीज (म्यूटेशन) से संबंधित अंचल, अनुमंडल, अपर समाहर्ता व उपायुक्त स्तर पर लंबित मामलों की क्रमवार जानकारी ली।
इस क्रम में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि नियमित रूप से राजस्व से संबंधित लंबित वादों की सुनवाई कर निर्णय लिया जाता है। समय – समय पर इसकी मानीटरिंग को लेकर बैठक भी की जाती है। पिछले वित्तीय वर्ष में 96 वादों का निष्पादन किया गया है। राजस्व पार्षद झारखंड के सदस्य ने जिले के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने कुछ जटील वादों में निर्णय लेने से पूर्व जिले के सरकारी वकील से उनका मन्तव्य लेने की बात कहीं। ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो। समीक्षा क्रम में राजस्व पार्षद झारखंड के सदस्य ने वादों की सुनवाई के बाद निर्णय (आर्डर) की कापी को विभागीय वेबसाइट पर नियमित अपलोड करने का निर्देश दिया।
उन्होंने अपर समाहर्ता सादात अनवर को इसकी अंचलाधिकारियों के साथ होने वाली समीक्षा बैठक में समीक्षा करते हुए निर्णय की कापी को शतप्रतिशत अपलोड सुनिश्चित कराने को कहा। इसके अलावा उन्होंने खई अहम बिंदुओं पर समीक्षा की और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
कई वादों में दिए गए आर्डर का उदाहरण देते हुए लंबित वादों की सुनवाई में तेजी लाने व उसके निष्पादन की बात कहीं। बैठक में अपर समाहर्ता सादात अनवर, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, डीसीएलआर जेम्स सुरीन आदि उपस्थित थे।