Bokaro: आजादी के 76 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार के नवीन नवाचार के तहत जिले भर में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका आगाज बोकारो में भी हुआ। बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने अपने समर्थको के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अभियान का विधिवत समापन आज बोकारो विधानसभा क्षेत्र के नवीन कोऑपरेटिव मे हुआ। बोकारो विधानसभा क्षेत्र के सभी नौ मंडलों के अध्यक्ष द्वारा द्वारा एकत्रित मिट्टी के कलश में डाला गया। विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान उन वीर सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुरू किया गया है, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। अगले 25 वर्ष देश के लिए स्वर्णिम काल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को अमृत काल में विकसित राष्ट्र बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
विधायक ने कहा कि यह अभियान भारत के जन-जन को श्रेष्ठ भारत के निर्माण से जोड़ने की पहल है। कार्यक्रम प्रभारी संजय त्यागी बताया कि बोकारो विधानसभा क्षेत्र के सभी नो भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मिट्टी एकत्रित की। घर-घर जाकर उन्होंने एक कलश में एक मुट्ठी मिट्टी एकत्र की। इस एकत्रित पवित्र मिट्टी को पूर्ण अनुपालन के साथ एकत्र कर राज्य स्तर पर भेजा जाए।
राज्य स्तर से एकत्रित की गई मिट्टी को राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी राज्यों से एकत्रित मिट्टी से राष्ट्रीय स्तर पर अमृत वाटिका का निर्माण किया जायेगा.
इसके दौरान महेन्द्रराय, पन्नालाल कांन्दू,हरिश्चंद्र सिंह, विनय किशोर,पीयूष आचार्या, अनिल सिंह,टिंकू तापड़िया, बैधनाथ प्रसाद,मनोज सिंह,प्रकाश प्रामाणिक,विजय कुमार,गोलू उपाध्याय, मनजीत सिंह,झतु दे, बूढ़ेश्वर घोषाल चंद्रशेखर सिंह,मुकेश कुमार, तारा शाह, पंकज सिंह, ज्ञान सिंह, गुलाब कुमार महतो, अनूप गुप्ता, राजेश महतो, हीरालाल मंडल, बुद्धेश्वर घोषाल, जयशंकर सिंह, गणेश कुमार सिंह, राकेश मधु, नीलम सिंह, गौतम शर्मा, हारू झरीयात, अर्जुन स्वर्णकार, गौतम कुमार, आकाश सिंह, उमेश केवट, सेंटी कांडू, सपन दत्ता, धर्मेंद्र बाउरी, विकास कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सूर्यकांत ओझा, जितेंद्र साव, सतीश सिंह,,चंद्रशेखर सिंह, राजू गुप्ता, पिंकू सिंह, अमरदीप कुमार झा, अमरेंद्र शर्मा, ललन चौधरी, संजू मेहता,हीरालाल मंडल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।