Bokaro: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा मध निषेध विभाग के मंत्री सह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने सोमवार को नावाडीह प्रखंड के कोदवाडीह में सड़क का शिलान्यास किया। मौके पर अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि अथक प्रयास से इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिली है। इस सड़क के निर्माण से प्रखंडवासियों को जिला मुख्यालय जाना आसान हो जाएगा। कई किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। जल्द विधानसभा क्षेत्रों में कई और नई सड़कों का निर्माण होगा। वह इसको लेकर प्रयासरत हैं। जितनी भी पुरानी सड़क हैं उन सब सड़क का चौड़ीकरण/मजबूतीकरण एवं पुनर्निर्माण किया जाएगा। मुंगो – नारा आदि क्षेत्र की जनता की अगर इच्छा होगी तो सड़कों का दोहरीकरण भी किया जाएगा। कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है।
मंत्री ने कहा कि वह सबों की समस्याओं को सुनते हैं चाहे वह पुरुष हो, महिला हो और बच्चे हो। इसलिए क्षेत्र में उनका कोई भी विपक्ष नहीं है। कहा कि शिक्षा विभाग को लगातार दुरुस्त करने का काम कर रहा हूं। सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई को बेहतर कर रहें है और आगे भी करेंगे। कहा कि सरकार रिक्त शिक्षकों के पदों को भरने के दिशा में काम कर रही है।
नावाडीह में शिक्षा ट्रेनिंग स्कूल की स्वीकृति दे दी है। भूमि उपलब्ध होने पर डिग्री कॉलेज का भी निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से शिक्षा को आंदोलन के रूप में लेने एवं बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की।
मौके पर अपने संबोधन में कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग श्री प्रेम प्रकाश सिंह ने कहा कि यह सड़क पथ प्रमण्डल, बोकारो के योजना मद अन्तर्गत चन्द्रपुरा (दुगघा) से भालमारा (कोदवाडीह) (MDR-073 पर ) पथ एवं डी०वी०सी० कॉलोनी (चन्द्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन) लिंक पथ ( कुल लम्बाई 21.138 कि०मी०) का चौड़ीकरण/मजबूतीकरण/ पुनर्निमाण का कार्य किया जाएगा।
इस पथ के निर्माण से दुगधा, रटारी, चन्द्रपुरा, कुरुम्बा, बॉघडीह, चैनपुरा, पिपराडीह, ललमटिया, मननपुर, बैरियाटॉड, नर्रा, गालूडीह, मुगो, बिरनी, मंझलीटॉड, रखवा, भालमारा एवं कोदवाडीह इत्यादि गाँव के लोगों को आने-जाने की सुविधा बढ़ जायेगी। यह पथ आम लोगों एवं औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण ही बहुत उपयोगी है।
यह सड़क बेरमो, फुसरो, कथारा, ढोरी प्रोजेक्ट, अमली प्रोजेक्ट कोलियरी से निकलने वाले कोयला की ढुलाई एवं अन्य सामानों की ढुलाई इसी मार्ग से होते हुए धनबाद एवं गोमो जाने में काफी सुविधा होगी। इस तरह उक्त पथ से जैनामोड़, बेरमो एवं नावाडीह प्रखण्डों को जोड़ते हुए NH-2 से मिलती है। साथ ही इस पथ के निर्माण से इन क्षेत्रों का व्यवसायिक विकास भी तीव्र गति से होगा। इस पथ के बन जाने से उक्त गाँव के लोगों के आने जाने की सुविधा बढ़ जायेगी।
मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती सुनीता देवी, जिला परिषद सदस्य महेंद्र प्रसाद, प्रखंड प्रमुख पूनम देवी,उप प्रमुख हरिलाल महतो,20 सूत्री उपाध्यक्ष गणेश महतो,भलमारा पंचायत के मुखिया श्रीमती मुक्ति देवी आदि ने भी संबोधन किया ।
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नावाडीह संजय सांडिल, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रपुरा रेनू बाला, अंचल अधिकारी नावाडीह अशोक कुमार सिन्हा, अंचल अधिकारी चंद्रपुरा संदीप मद्धेशिया, बिरनी पंचायत के मुखिया श्री जयनाथ महतो,नारायणपुर पंचायत के मुखिया भेकलाल महतो सहित अन्य उपस्थित थे।