Hindi News

मिजोरम में सेना के सूबेदार लापता, बोकारो में उनका परिवार सदमे में


Bokaro: एक फ़ोन कॉल ने सेक्टर-6 में रहने वाले पुरे परिवार को चिंता में डाल दिया है. आर्मी में नायक सूबेदार पद पर मिजोरम में तैनात बोकारो के अमरेंद्र कुमार (41) पिछले 26 जून से लापता है. उनका परिवार इस घटना से सकते में है. डिफेन्स मिनिस्ट्री से लेकर चीफ मिनिस्टर और जिला प्रसाशन तक उनको खोजने में मदद करने की गुहार लगा रहा है.

सूबेदार की पत्नी रेखा कुमारी और उनके दोनों बच्चो का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके पिता नागेंद्र सिंह और माता भी सदमे में है. बताया जा रहा है कि 41 वर्षीय अमरेंद्र की पोस्टिंग भारतीय सेना के 21 राजपुताना राइफल्स में है. घटना के दिन उनकी ड्यूटी मिज़ोरम के लखिनपुर नार्थ, फ्रंट सेरलेक लैक माउंटेन में थी. Video news:

सूबेदार की पत्नी ने बताया कि 27 जून को मिज़ोरम से उनके कमांडिंग ऑफिसर का कॉल आया. उन्होंने बताया कि 26 जून को करीब 1 बजे दोपहर से अमरेंद्र लापता है. सेना उनकी खोज में लगी हुई है. वह ड्यूटी करके अपने सेना के टुकड़ी के साथ लौट रहे थे इसी बीच वह टॉयलेट करने के लिए रुके और उसके बाद से वह लापता है. उनसे उनकी पिछले बार 24 जून को बात हुई थी .


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!