Bokaro: पूर्व मध्य रेलवे के गोमो व मानपुर रेलखंड पर मालगाड़ी के डिरेल होने के कारण बुधवार को कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। बोकारो रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानी हुई। बोकारो से कोडरमा-गया होते हुए दिल्ली और पटना जाने वाली अधिकतर ट्रेनों का रूट डाइवर्ट कर दिया गया।
बोकारो रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ए के हालदार ने बताया कि उन्हें करीब 2 बजे जैसे ट्रेनों के डाइवर्ट होने का मैसेज मिला वैसे उन्होंने स्टेशन पर अनाउंसमेंट करना चालू कर दिया। पर ट्रैन पकड़ने पहुंचे अधिकतर यात्रियों ने कहा कि उन्हें स्टेशन आकर ही ट्रैन के रूट डाइवर्ट होने का पता चला। रेलवे से आने वाला मैसेज काफी देर से आया। रेलवे स्टेशन के इन्क्वायरी काउंटर पर भीड़ जमा रही।
जिसमें ट्रेन संख्या12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग गया-गोमो – बोकारो स्टील सिटी – रांची के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गया। यह ट्रेन डेहरी ऑनसोन-गढ़वा रोड- टोरी -रांची होकर चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 12366 रांची – पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग रांची – बोकारो स्टील – गोमो – गया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची – टोरी – गढ़वा रोड – डेहरी ऑन सोन – गया होकर चलेगी। एहि नहीं झारखण्ड एक्सप्रेस, हटिया-पटना, एलटीटी, जलियावाला एक्सप्रेस आदि दूसरी लम्बी रूट की ट्रेनों का रूट डाइवर्ट कर दिया गया है।