Bokaro: बोकारो में संगीत को बढ़ावा देने के लिए कलाकारों ने म्यूजिक क्लब का गठन किया। मंगलवार की शाम इसका उद्घाटन समारोह बोकारो के बुद्ध विहार के ऑडिटोरियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ जिसमें सुकून बैंड द्वारा गीत-संगीत का आयोजन हुआ।
समारोह का उद्घाटन सम्मानित अतिथि बीएसएल के डीजीएम व मिथिला सांस्कृतिक परिषद्, बोकारो के महासचिव अविनाश कुमार झा, उनकी धर्मपत्नी मधुबाला झा, एन के सिंह, पी के झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उन्होंने बताया कि स्वागत भाषण करते हुए संगीतज्ञ प्रसेनजीत शर्मा ने क्लब के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। म्यूजिक क्लब बोकारो के सांस्कृतिक गतिविधियों को बल प्रदान करने के उद्देश्य से शहर के प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा गठित किया गया है। जिसमें शहर के संगीत प्रेमीजन भी सदस्य के रूप में शामिल हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत अन्वेशा ठाकुर, शीतल सिन्हा, गिरीशा राज, वर्षा किरण द्वारा ओडिसी नृत्य पर आधारित गणेश वंदना से हुई। तत्पश्चात बोकारो की गायिका करिश्मा प्रसाद, गुलाम अली के साथ धनबाद से आए अतिथि कलाकार गिरजा किशोर, सुनीता व कृपांशु सिंह ने एक से बढ़कर एक फिल्मी व होली गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं को आनंदित किया।
कार्यक्रम में की बोर्ड पर राजेंद्र, ढोलक व हैंडसोनिक पर राकेश कुमार सिंह, पैड पर मनोज कुमार, गिटार पर राजेश राज व अजय ने अच्छी संगति की। मंच संचालन सुनैना राज व अदिति झा ने किया। आयोजन में म्यूजिक क्लब के निर्देशन समिति में शामिल राकेश कुमार सिंह, प्रसेनजीत शर्मा, प्रदीप सिंह (गुड्डू) तथा राजेश राज की अहम भूमिका रही।
समारोह में विशिष्ट अतिथि बीजीएच के पूर्व निदेशक डॉ ए के सिंह, संगीतज्ञ जगदीश बाबला, संजीव मजुमदार, अरुण पाठक, शंभु झा, संजीव सिंह, लिपि बोस, कंचन झा, गुड़िया झा, रागिनी सिन्हा, सुनीता श्रीवास्तव, आमोद श्रीवास्तव, रमण कुमार, बसंत, प्रभाकर, उमेश कुमार झा, प्रमोद, बीएन ठाकुर सहित काफी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित थे।