Bokaro: सेक्टर 4 स्तिथ सिटी सेंटर की नामी दूकान कोज़ी स्वीट्स-होटल हिलटॉप पर हुए फायरिंग को 24 घंटे बीत चुके है। पर अभी तक पुलिस अपराधकर्मियों को पकड़ पाना तो दूर, उनकी पहचान भी नहीं कर पाई है।
रविवार को जहां एक तरफ पुलिस अनुसंधान करती रही, वही उक्त घटना पुरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। लोग फायरिंग होने के कारणों का कयास लगाते रहे।
पुलिस अनुसंधान में यह भी सामने आया कि कोज़ी के मालिकों का शक किसी पर नहीं है। उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। न ही कोई और बात है। तो फिर फायरिंग क्यों की गई ? यह रहस्य अभी तक बरक़रार है। एसपी बोकारो चन्दन कुमार झा ने कहा कि इस घटना को लेकर पुलिस हर एंगल से जाँच कर रही है और जल्द ही इसका भी उद्भेदन हो जायेगा।
लोग अपने-अपने एंगल से फायरिंग कांड को देख रहे है –
पुलिस जो भी एंगल पर काम करें, पर लोग अपने-अपने एंगल से पुरे घटनाक्रम को देख रहे है। बोकारो व्यवसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि अपराधियों के द्वारा शहर की ह्रदय स्थली सिटी सेंटर में खुलेआम आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां व्यवसायियों को धमकाने की दृष्टि से किया गया है। राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है और शहर में खुलेआम गोलियां चलाई जा रही है। राज्य सरकार को महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर बोकारो की विधि व्यवस्था पर की विधि व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
सिटी सेंटर में प्रसाशन द्वारा लगाया CCTV कैमरे पड़ा है ख़राब-
सिटी सेंटर में लगा पुलिस का बड़ा कैमरा पिछले 10 वर्षों से खराब पड़ा हुआ है। आज अगर यह कैमरा कार्यरत होता तो अपराधियों का बचना नामुमकिन हो जाता। विश्वकर्मा ने बताया कि तत्कालीन आरक्षी अधीक्षक वाईएस रमेश द्वारा शहर की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जो कैमरे बोकारो शहर के चौक चौराहे एवं महत्वपूर्ण बाजार में लगाए गए थे वह सब बेकार हो गए हैं। उनको बदलने की जरुरत है।
बैंक के सामने बने पुलिस बूथ में नहीं रहती पुलिस-
राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा की पंजाब नेशनल बैंक के सामने पिकेट बना हुआ है और पुलिस का एक दस्ता निगरानी करता था। आज इस निगरानी पॉइंट पर पुलिस की कोई टीम खड़ी नहीं रहती। बगल में शराब की दुकान है, बैंक है, फिर भी इस प्रशासनिक पॉइंट पर किसी का ध्यान नहीं है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में इससे भी बड़ी घटना करके अपराधी नौ दो ग्यारह हो जाएंगे और आम नागरिकों एवम् व्यवसायियों को अपने जान माल का भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
गोलीकांड की उच्च स्तरीय जांच-
बोकारो चैंबर आफ कॉमर्स के महामंत्री जगदीश चौधरी ने कहा कि गोलीकांड की उच्च स्तरीय जांच कर अपराधियों को तुरंत पकड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सिटी सेंटर की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है वही बोकारो शहर के चारों कोने पर लगे सीसीटीवी, पुलिस नियंत्रण कक्ष आदि को दुरुस्त करने की आवश्यकता है।