Hindi News

मार्च में इस दिन होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन


Bokaro: व्यवहार न्यायालय बोकारो एवं तेनुघाट कोर्ट परिसर में आभासी, आनलाइन मोड या हाइब्रिड मोड पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए Pri Conciliation (पूर्व सुलह) की कारवाई विगत 01 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन अपराह्न 03:00 बजे से 04:30 बजे तक मामले का निष्पादन किया जा रहा है। उक्त बात की जानकारी माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने आज दिनांक 22 फरवरी, 2022 को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान दिया।

उन्होंने बताया कि इसमे जितने भी मामले न्यायालय में आ रहे है, जिनका निष्पादन समझौते के आधार पर किया जा रहा है। Pri Conciliation के माध्यम से अबतक समझौते के आधार पर 271 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है। बाकी शेष बचे लगभग 3635 मामले है जो आगामी 12 मार्च, 2022 से पूर्व निष्पादन किया जाएगा। इसके लिए जिलेवासियों को मीडिया, पीएलबी एवं अन्य माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है।

■ राष्ट्रीय लोक अदालत में त्वरित निःशुल्क निष्पादन किया जाएगा-

माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामले, पराक्रम विलेख की धारा 138 के मामले, बैंक ऋण के मामले, मोटर यान दुर्घटना से संबंधित मामले, दुर्घटना सूचना प्रतिवेदन एवं राज्य परिवहन विभाग से संबंधित मामले, वैवाहिक विवाद से संबंधित मामले, उत्पाद अधिनियम, विद्युत अधिनियम, वन अधिनियम से संबंधित मामले, श्रमिक विवाद, भू अर्जन, बिजली, पानी बिल से संबंधित मामले सेवा से संबंधित भुगतान, भत्ते और सेवा निवृत्त लाभ, राजस्व एवं अन्य दिवानी मामले, दाखिल खारिज, बंटवारा, किरायादारी, विशिष्ट अनुतोष अधिनियम, सूखाधिकार से संबंधित वाद तथा अन्य मामले को आपसी मेल से त्वरित निःशुल्क निष्पादन किया जाएगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!