Bokaro: झारखंड आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने गुरुवार को बालीडीह निवासी मोहम्मद नौशाद के घर की गहन जांच की। नौशाद को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की सोशल मीडिया पर प्रशंसा करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। झारखंड एटीएस और जिला पुलिस नौशाद के संबंधों और कट्टरपंथी विचारधारा की जांच कर रही है। नौशाद के पिता ने माना कि पिछले दो साल से उसका व्यवहार काफी बदल गया था। विवादित पोस्ट से भड़का आक्रोश, घर पर छापेमारी
बताया जा रहा है कि हमले के कुछ ही घंटे बाद नौशाद ने सोशल मीडिया पर ‘थैंक्यू पाकिस्तान’ और ‘थैंक्यू लश्कर-ए-तैयबा’ जैसे संदेश पोस्ट किए, जिससे लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। इस घटना के बाद बलिडीह पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। एटीएस और स्थानीय पुलिस ने मिलकर मखदुमपुर के मिल्लत नगर स्थित उसके घर की तलाशी ली। हालांकि तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जांच के कई पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
पिता ने स्वीकार की गलती, उसका मिजाज डिस्टर्ब बताया
नौशाद के पिता मोहम्मद मुस्ताक ने मीडिया से बातचीत में बेटे की हरकत को बड़ी गलती बताया। उन्होंने कहा कि सहारनपुर के मदरसे में पढ़ने के बाद से नौशाद का व्यवहार असामान्य हो गया था। मुस्ताक के अनुसार, नौशाद का ‘मिजाज डिस्टर्ब हो गया’। वह उन्हें और परिवार के आने सदस्यों यहां तक की अपनी माँ और बहन को गाली देता था। उन लोगों ने उसे सिटी पार्क स्तिथ मजार पर ले गए और ‘झारफूंक’ भी कराया, जिससे उसकी सोच में बदलाव लाया जा सके, लेकिन वह सफल नहीं हुआ। रांची में इलाज कराने की योजना थी, लेकिन उसके पिता के स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण वे नहीं जा सके।
मदरसों में पढ़ाई का लंबा सिलसिला, पिछले दो साल से बोकारो में रह रहा
मोहम्मद नौशाद ने अपनी धार्मिक शिक्षा कई मदरसों में प्राप्त की है। उसने सबसे पहले धनबाद के पत्थलडीह स्थित एक मदरसे में पढ़ाई की। इसके बाद बोकारो के चंद्रपुरा के बदियो गांव के मदरसे में, फिर हजारीबाग जिले के बिलवार गांव के मदरसे में और अंत में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित देवबंद के प्रतिष्ठित मदरसे में दाखिला लिया। इन संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने के बाद नौशाद पिछले दो वर्षों से बोकारो में ही रह रहा था। सुरक्षा एजेंसियां उसकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि की भी जांच कर रही हैं।
पुलिस और एटीएस की गहन पूछताछ जारी
बलिडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि तलाशी कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई और परिवार से पूछताछ भी हुई है। वहीं बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गियारी ने पुष्टि की कि ATS पूरी सक्रियता से मामले की जांच कर रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि नौशाद के साथ कोई और व्यक्ति शामिल था या नहीं, और उसने इस प्रकार की विचारधारा कैसे विकसित की।