Bokaro: जिले के गोमिया ब्लॉक के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत चैयाटांड़ और दनरा के बीच गिंदौनिया जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. भारी बारिश के बावजूद गोलीबारी करीब दो घंटे चली. जवाबी कार्रवाई में लगातार गोली चलता देख माओवादी घबराकर जंगल में भाग गए.
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
हालांकि मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि कोबरा, झारखण्ड जैगुआर और जिला पुलिस की टीम ने जंगल में एंटी-नक्सल सर्च ऑपरेशन (anti-naxal search operation) शुरू कर दिया है.
बोकारो के पुलिस अधीक्षक (SP) प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि सुबह सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस को जंगल में माओवादी दस्ते की मौजूदगी की सूचना मिली और तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई.
पुलिस को सूचना है कि गिंदौनिया जंगल में माओवादी जोनल कमांडर बिरसेन उर्फ चंचल दा उर्फ़ रघुनाथ मांझी का दस्ता मूवमेंट कर रहा है. इस दस्ते में 12 से 14 कैडर है। जिनका पीछा सुरक्षा बलों के जवान जंगलो में कर रहे है.