Bokaro: सुबह सवेरे सेक्टर 9 में हुई शंकर रवानी की हत्या के विरोध में करीब 11 बजे विस्थापितों ने शहर के नयामोड़ (बिरसा चौक) को जाम कर दिया. बीच सड़क पर मोटरसाइकिल, ट्रक, ट्रेलर आदि लगाकर यातायात ठप कर दिया. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. Click to see Video: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रसाशन के विरोध में नारे लगाए गए और जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इधर, बीजीएच में भी काफी लोग जुटे. सांसद ढुलू महतो भी बीजीएच पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. ढुलू महतो ने कहा कि उन्होंने एक महीने पहले बोकारो एसपी को खुद फ़ोन कर के शंकर रवानी के विषय में बात की थी. नवंबर में उनपर चली गोली में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने को कहा था। पर देखिये पुलिस कान में तेल डालकर सोती रही और उसकी हत्या हो गई। Click to see Video: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बता दें, गुरुवार की सुबह अपराधियों ने सेक्टर 9 बसंती मोड़ के पास शंकर रवानी नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के वक्त शंकर रवानी अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी धुलवा रहे थे. मृतक सेक्टर 9 महुआर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि पुलिस को घटनास्थल से करीब 13 ताबूत मिले हैं. Click to see Video: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
डीएसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही गोली मारने वाले अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. Click to see Video: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. उनका कहना है कि यह घटना पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। नौ महीने में यह दूसरी बार है जब मृतक को गोली मारी गई है। अपराधियों ने मृतक को गोली मारी थी, लेकिन वह बच गया। अगर पुलिस उस समय अपराधियों को पकड़ लेती तो आज इतनी बड़ी घटना नहीं होती। Click to see Video: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x