Hindi News

बोकारो पहुंची NDRF की टीम, मोटर बोट के साथ इन चार छठ घाटों में रहेगी तैनात


Bokaro: जिले के विभिन्न जलाशय और डैम में छठ व्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टिकोण से एनडीआरएफ 9वीं बटालियन की दो टीमें जिले के चास अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चार जगहो पर बोट के साथ तैनात किए जाएंगे। इनमें गरगा डैम, कूलिंग पाउंड सेक्टर-9, सोलागिरि तालाब एवं एडीएम बिल्डिंग के पास बड़ा तालाब में एनडीआरएफ की टीम मोटर बोट के साथ मोर्चा संभालेगी। अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने एनडीआरएफ की टीम के साथ गरगा डैम एवं कूलिंग पाउंड सेक्टर-9 का मुआयना कर आज दिनांक 09 नवंबर, 2021 के अपराह्न में बोकारो परिसदन में बैठक किया।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से गहराई से पहले लाल रिबन से घेराव करने का निर्देश दिया गया है। अर्घ्य देने के लिए उतरने वाले लोगों लाल रिबन को पार नहीं करेंगे। एनडीआरएफ की टीम मोटर बोट से डैम और जलाशयों में गश्ती करेगी।■ 11-12 मोटर बोट के साथ तैनात रहेंगे NDRF के जवान-
एनडीआरएफ 9वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विजय कुमार सिन्हा कहा कि 10 और 11 नवंबर को शहर के गरगा डैम में चार, कूलिंग पाउंड सेक्टर-9 में चार, सोलागिरि तालाब में दो और एडीएम बिल्डिंग के पास बड़ा तालाब सहित अन्य जलाशयों में एक से दो मोटर बोट के साथ एनडीआरएफ की सब-टीम तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से एनडीआरएफ के जवान सभी उपकरण (सामान) के साथ छठ व्रत के दौरान जलाशयों में तैनात रहेंगे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!