Bokaro: जिले के चंदनक्यारी ब्लॉक के अमलाबाद अंतर्गत पर्वतपुर कोल ब्लॉक की एक बंद पड़ी कोयला खदान में चाल धंसने से चार लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है। यह कोयला खदान भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) की है। डीसी, बोकारो, कुलदीप कुमार ने कहा कि एनडीआरएफ को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है। आज बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम फंसे हुए लोगो को खोजने में असमर्थ रही।
घटना शुक्रवार देर शाम की है। अवैध कोयला खनन से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस कार्रवाई होने से वहां के निवासी डर रहे है। उक्त फंसे हुए चारो लोगों के परिवार वाले भी चुप्पी साधे हुए हैं।
बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने कहा, “पर्वतपुर कोयला ब्लॉक के कोयला खदान में चार लोगों के फंसने की सूचना है। हमलोग मामले की जांच कर रहे हैं।” स्थानीय चंदनक्यारी विधायक अमर बाउरी और अन्य नेताओं ने घटनास्थल का दौरा किया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने भी स्थिति का जायजा लिया। बीसीसीएल ने भी अपनी बचाव टीम भेजी है, लेकिन वह अंदर फंसे लोगों का पता नहीं लगा पाई।
विधायक अमर बाउरी ने कहा, ‘मैंने डीसी से बात कर यहां के स्थिति की जानकारी दी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि एनडीआरएफ रविवार को पहुंच कर बचाव कार्य शुरू करेगा”। बाउरी ने कहा, “जिस पर्वतपुर कोयला खदान में यह घटना हुई वह बीसीसीएल की है। स्थानीय निवासी कभी-कभी घरेलू उपयोग के लिए कोयला एकत्र करने के लिए अंदर प्रवेश करते हैं। ऐसा लगता है कि चारों कोयला लेने गए थे, तभी अचानक चाल धंस गई और वे अंदर फंस गए”।
विधायक ने बताया कि, “कुछ ग्रामीणों ने यह भी दावा किया कि उन्होंने कोयला खदानों के अंदर फंसे हुए लोगों की आवाज भी सुनी थी”।