Bokaro: बीएसएल (BSL) कर्मियों एवं संविदा कर्मियों के बीच सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने तथा सुरक्षित कार्य प्रणाली विकसित करने के उद्देश्य से सीआरएम-1,2 के तीनों ज़ोन में सुरक्षा सुझाव बॉक्स लगाया गया है. सीआरएम-1,2 के कर्मी एवं संविदा कर्मी सुरक्षा से सम्बंधित अपना कोई भी सुझाव इस बॉक्स में डाल सकेंगे जिसका क्रियान्वयन विभागीय सहयोग से किया जाएगा.
मुख्य महाप्रबंधक(सीआरएम-1,2) दीपक कुमार के मार्गदर्शन में प्रबंधक(सीआरएम-1,2) ए पी महतो ने सुरक्षा सुझाव बॉक्स को सीआरएम-1,2 के तीनो ज़ोन में लगाने की पहल की है. 27 मई को सीआरएम-1,2 के एचआरडी हाल में आयोजित एक बैठक में कुमार ने ए पी महतो की पहल की सराहना की. सभी कर्मियों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा से सम्बंधित सुझाव देने के लिए प्रेरित किया.
बैठक के दौरान ए जे दास, बी मिश्रा, एस टुडू, के सिन्हा, के किशोर, पी के देव , अंजन सेन, अनिल कुमार, आर तिवारी, सुरेन्द्र शर्मा, अशोक कुमार तिवारी एवं अन्य उपस्थित थे.