Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

BSL: कहानी लिखें, पुरस्कार पाये- सेल ने लांच की कहानी लेखन प्रतियोगिता


Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) 24 जनवरी, 1973 को हुई अपनी स्थापना की “स्वर्ण जयंती वर्ष” मना रहा है। इस अवसर पर कंपनी ने आज “सेल स्वर्ण जयंती कहानी लेखन प्रतियोगिता – 2022” लांच की है।

सेल की स्थापना के 50 गौरवशाली वर्ष को प्रतिबिम्बित करती और सेल स्वर्ण जयंती वर्ष के विभिन्न गतिविधियों के हिस्से के रूप में हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता की थीम है: ‘पिछले पांच दशकों में सेल का राष्ट्र निर्माण में योगदान’|‘SAIL’s contribution in Nation building in the last five decades’.

 इस प्रतियोगिता में सभी भारतीय नागरिक समेत सेल के मौजूदा और पूर्व कार्मिक एवं उनके परिवारजन भी भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभागियों को अपनी रचनात्मकता और लेखन कौशल दिखाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

यह कहानी लेखन प्रतियोगिता, पिछले पांच दशकों में राष्ट्र और समाज के निर्माण में सेल की भूमिका पर कहानी लिखने का अवसर है। इस प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी और नियम एवं शर्तें, कंपनी के विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल्स और वेबसाइट www.sail.co.in पर उपलब्ध है।

इस प्रतियोगिता के लिए ई-मेल (sailstory2022@gmail.com) के जरिये कहानी 25 अगस्त, 2022 तक जबकि उसी की हार्ड कॉपी 31 अगस्त, 2022 तक स्वीकार की जाएगी। प्रत्येक कहानी ई-मेल (सॉफ्ट कॉपी) और पोस्ट (हार्ड कॉपी) दोनों के माध्यम से भेजनी अनिवार्य है।

इस प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा सेल की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर की जाएगी और उन्हें प्रमाण पत्र तथा आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!