Crime Hindi News

Bokaro में फल विक्रेता को गोली मारकर भागे लोगों के कोडरमा से पकड़े जाने की खबर


Bokaro: शहर के सेक्टर-4 थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मी मार्केट में शनिवार को कार में सवार होकर आये कुछ लोगों ने एक फल विक्रेता को गोली मार दी और घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी जांच शुरू की है और चार संदिग्धों को कोडरमा से हिरासत में लिया गया है। घटना की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन अपुष्ट सूत्रों के अनुसार वह लोग बिहार पुलिस के थे और भागे हुए लड़का-लड़की की तलाश में बोकारो आए थे। फिलहाल घायल युवक का इलाज चास के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xसीसीटीवी फुटेज से पहचान की कोशिश, पुलिस कोडरमा पहुंची
पुलिस ने अस्पताल का सीसीटीवी खंगाला है और संदिग्धों की पहचान की। सूत्रों की मानें तो उन लोगों को कोडरमा से हिरासत में लिया गया है। वह बिहार पुलिस के बताये जा रहे है। बताया जा रहा है कि वह लोग एक भागे हुए युवक-युवती की तलाश में पटना से बोकारो आए थे। वह युवक-युवती लक्ष्य मार्किट में कही ठहरे हुए है और उन्होंने कई बार विवेक का मोबाइल फोन इस्तेमाल किया था। उसी नंबर को ट्रेस कर टीम विक्रेता तक पहुंची, लेकिन गोली क्यों मारी गई, यह अभी रहस्य बना हुआ है। एसपी व् अन्य पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे है।

घटना की पुष्टि, पर आला अधिकारी चुप
घटना के तुरंत बाद सिटी डीएसपी आलोक रंजन मौके पर पहुंचे और घायल का बयान लिया। विवेक ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि जब उन लोगो के पूछने पर उसने युवक-युवती के बारे में अनभिज्ञता जताई, तो पहले मारपीट की गई और फिर उनमे से एक ने गोली चला दी। इसी झड़प में हमलावर पक्ष का भी एक शख्स घायल हुआ है।

See Video in this Link: https://www.facebook.com/share/v/1A74SdBFYU/

घटना की जानकारी मिलने के बाद बोकारो पुलिस की सूचना पर कोडरमा पुलिस ने भाग रहे आरोपियों को तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो चौक स्थित एनएच 20 पर धर दबोचा. पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर तिलैया थाना ले आई. जिसके बाद कोडरमा एसपी, एसडीपीओ और डीएसपी एक के बाद एक तिलैया थाना पहुंचकर मामले की जांच की. इस संबंध में कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

#BokaroNews , #CrimeInBokaro , #FruitSellerShot , #JharkhandCrime , #KodermaUpdate , #DSPStatement , #PoliceInvestigation ,  #BreakingNews , #FIRUpdate , #BokaroShootout


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!