Bokaro: उपायुक्त ने मंगलवार को कोविड टीकाकरण की समीक्षा की। उन्होंने टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाने की भी तैयारी करने का निर्देश दिया। इस क्रम में अब तक प्रथम डोज और दूसरा डोज लगाने वाले लोगों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार ने 15 जनवरी तक सभी लोगों का कोविड का प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करना है।
उन्होंने सभी बीडीओ को बुधवार को प्रखंड स्तरीय (कोविड टीकाकरण) टास्क फोर्स (बीएलटीएफ) की बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला स्तर से प्रखंडों का कलर कोडिंग करने, फिर प्रखंड स्तर से पंचायत/ग्राम का कलर कोडिंग करने को कहा। इस कार्य को एक-दो दिन में पूरा करने को कहा।
उपायुक्त ने बीडीओ, सीओ, एमओआइसी, जेएसएलपीएस, बीएलओ, पीडीएस वितरक आदि से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण करने के लिए माइक्रोप्लान तैयार करने को कहा। एमओआइसी को सभी पंचायतों के लिए टीकाकरण की टीम सक्रिय करने को कहा। इसके अलावा उपायुक्त ने कई अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।