Bokaro: ज़िला पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इससे बालीडीह पुलिस स्टेशन एरिया में कई महीनों से चल रही चोरियों का सिलसिला खत्म होने कि संभावना है। रेलवे कॉलोनी, रेलवे गुड्स शेड, गोविंद मार्केट और आस-पास के इलाकों में लोगों द्वारा मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने निगरानी और जांच बढ़ा दी थी।
टेक्निकल इनपुट और ह्यूमन इंटेलिजेंस का इस्तेमाल
गाड़ी चोरी कि घटनाओ को लेकर बालीडीह पुलिस स्टेशन में कई FIR दर्ज होने के बाद जांच में तेज़ी आई। बोकारो के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (हेडक्वार्टर) की देखरेख में एक स्पेशल जांच टीम बनाई गई, जिसने अपराधियों को ट्रैक करने के लिए लगातार टेक्निकल इनपुट और ह्यूमन इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया। पुलिस ने चोरी की नौ मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिनमें हीरो ग्लैमर, बजाज पल्सर और हीरो स्प्लेंडर प्लस मॉडल शामिल हैं, जिनमें से कुछ बिना नंबर प्लेट के थीं।
बंगाल के पुरुलिया जिले में बेचा जाता था
जांच करने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित मास्टरमाइंड, समशेर आलम, चोरी की मोटरसाइकिलों को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में ले जाता था, जहाँ उन्हें बेच दिया जाता था। उसका साथी, अंगद कुमार, चोरी की गाड़ियों को छिपाने और ठिकाने लगाने में मदद करता था। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों ने अपना गुनाह कबूल किया है।
गैंग के कई और सदस्य अभी भी फरार
पुलिस ने आगे बताया कि गैंग के कई और सदस्य अभी भी फरार हैं, और सर्च ऑपरेशन जारी है। आने वाले दिनों में और सामान मिलने की उम्मीद है। थाना इंचार्ज नवीन कुमार सिंह की लीडरशिप में हुए इस ऑपरेशन में संदीप कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, वीरमणि कुमार, अजय कुमार राय और चंद्रदेव कुमार समेत कुल 13 पुलिसवालों ने हिस्सा लिया।

