झारखंड में अपने चुनावी दौरे पर बोकारो आये असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को विपक्षी दलों और उनके नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सुर्खियां बटोरने वाले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयानों पर बड़ी बेबाकी से जवाब दिया. इतना ही नहीं उन्होंने ईडी और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर विपक्ष द्वारा बीजेपी पर किए जा रहे ‘वॉशिंग मशीन’ वाले तंज पर भी खुलकर अपनी राय रखी. राम मंदिर और बंगाल चुनाव से लेकर झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या पर भी उन्होंने काफी कुछ बोला. Video नीचे है
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
भाजपा अपने नेताओं के पास ईडी क्यों नहीं भेजती, विपक्ष लगाता है आरोप
ईडी से जुड़े सवालों पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि ईडी की सक्रिय भूमिका से झारखंड और अन्य राज्यों में करोड़ों रुपये जब्त करने में मदद मिली है. अगर बीजेपी नेता किसी गलत काम में शामिल थे तो उनकी भी जांच होनी चाहिए. कर्नाटक, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना आदि में विपक्ष की सरकार है. अगर संदेह है तो वहां की सरकार को भाजपा नेताओं की जांच करानी चाहिए. उनकी अपनी पुलिस है. उन्हें किसी ने मना नहीं किया है. लेकिन ऐसे भी उदाहरण हैं जब पुलिस वहां बीजेपी नेताओं के घर गई लेकिन वहां कुछ नहीं मिला.
पश्चिम बंगाल में भाजपा मिलेंगी इतनी सीटें
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को तीस सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हालात बेहद खराब हैं. पहले वाम मोर्चा और फिर टीएमसी सरकार ने पूरे पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर दिया। भाजपा को शासन में आने दीजिए, पश्चिम बंगाल फिर से बेहतर हो जाएगा।
बांग्लादेशी घुसपैठियों के चलते झारखण्ड में…
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के चलते झारखण्ड में जबरदस्त डेमोग्राफिक (जनसांख्यिकीय) परिवर्तन हो रहा है। इसको रोकने के लिए जो ट्रीटमेंट हम असम में दे रहे है। वहीं झारखण्ड में भी देना होगा। उन्होंने कहा कि “असम में हमलोग बहुत बड़ा और अच्छा ‘इलेक्ट्रिक’ ट्रीटमेंट देतें है और तुरंत देते है। वही यहां भी देना पड़ेगा।” यह पूछने पर कि कौन से ट्रीटमेंट देते है, हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हमलोग अधिक नहीं बोलते है, बस इतना जान लीजिये जो भी ट्रीटमेंट देते है बहुत बढ़िया देते है।
Uniform Civil Code होगा लागू, कौन देगा रोक: हिमंत बिस्वा
अगले पांच साल में यूनिफार्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) किसी भी दिन पूरे देश में लागु हो जायेगा। हमलोग असम में यूनिफार्म सिविल कोड कैबिनेट में पास (Approve) करके बैठे है। एक बार मोदीजी इशारा करेंगे हमारे यहां तुरंत लागु हो जायेगा। पिछले सरकार में राम मदिंर बनाना था, CAA लाना था, 370 हटाना था इसलिए यूनिफार्म सिविल कोड लागु नहीं हो पाया। इस बार आ जायेगा, कौन रोकेगा। NRC हमारा मुद्दा नहीं है।
ओवैसी को हिम्मत है तो अपने छोटे भाई को छोड़कर देखे-
नवनीत राणा के 15 सेकेंड पर ओवैसी के पलटवार पर कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को चुनौती है कि वे अपने छोटे को छोड़ दें। समझ में आ जाएगा कि क्या होगा। ओवैसी ने कहा था कि – मेरा छोटा भाई (अकबरुद्दीन ओवैसी) तोप है वो, सालार का बेटा है। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी क्यों अपने छोटे भाई को रोक कर रखा है। उसको छोड़ दीजिये, हमलोग आजमा कर देखते है।
उन्होंने यह भी कहा कि हैदराबाद के भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के बारे में भी कहा कि हैदराबाद में एक-ढेड़ लाख अवैध वोटर्स है। पर हमलोग की कैंडिडेट काफी मजबूत है और इस बार हमलोग जीत जायेंगे।
कौन सी वाशिंग मशीन ?
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के मशीन की बात करने वाले कांग्रेस के लोग पहले यह बताएं कि, उनके पास कौन सी वाशिंग मशीन है, जिसमें शराब घोटाले के आरोपित अरविंद केजरीवाल को साफ कर दिया। मशीन ने हेमंत सोरेन को, आलम गीर आलम को साफ कर दिया। इसके अतिरिक्त कई ऐसे नेता है जो कि कांग्रेस के मशीन में धुले हुए हैं।
मंदिर के शुद्धिकरण
कांग्रेस की सरकार बनने पर राम मंदिर के शुद्धिकरण पर हो रही चर्चा पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, कांग्रेस के नेता के बयान का मतलब सोनिया गांधी का बयान है। सोनिया गांधी राम मंदिर जाकर शुद्ध करेंगी? राम मंदिर का निर्माण माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर हुआ है जो छूने की कोशिश करेगा वह सीधा जेल जाएगा। देश के करोड़ो हिंदू के आस्था का केन्द्र हैं।
कांग्रेस व उनके नेताओं को भारत की चिंता नहीं, बल्कि पाकिस्तान की चिंता
हिमंत बिस्वा सरमा ने मणिशंकर के पाकिस्तान वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस व उनके नेताओं को भारत की चिंता नहीं, बल्कि पाकिस्तान की चिंता है। जिस प्रकार पाकिस्तान गरीबी झेल रहा है उसके पास एटम बम के रख-रखाव तक का पैसा नहीं है। वहां के लोगों को खाने का पैसा नहीं है पर चिंता कांग्रेस पार्टी को हो रही है। यह किसी व्यक्ति का बयान नहीं है, बल्कि यह कांग्रेस पार्टी का बयान है।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत को आंख दिखाने की हिम्मत विश्व के किसी देश में नहीं है। भारत विश्व की पांचवीं आर्थिक महाशक्ति बन चुका है। पीओके भारत में शामिल हो यह उनकी इच्छा है। जिस दिन देश के पीएम साेचलेंगे वह भी आ जाएगा।