Bokaro: आजादी के अमृत महोत्सव, एक भारत – श्रेष्ठ भारत एवं संविधान दिवस के मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिले के राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा में शनिवार को परिचर्चा एवं विशेष जागरूकता आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय विधायक बोकारो बिरंची नारायण ने किया।
मौके पर अपने संबोधन में माननीय विधायक बोकारो ने कहा कि देश को एक मजबूत लोकतंत्र बनाने में बाबा साहेब द्वारा लिखित संविधान की अहम भूमिका है। माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में एक अलग पहचान स्थापित कर रहा है। भारत की अर्थव्यवस्था ताकतवर बनकर उभर रही है।
मौके पर माननीय विधायक ने सभी उपस्थित अधिकारियों,छात्रों और अभिभावकों को संविधान उद्देशिका की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अन्य गण्यमान्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेस, एडवोकेट बोकारो जिला न्यायालय श्रीमती अन्नू मिश्रा, राजकीयकृत उच्च विद्यालय, लकड़ाखंदा के प्राचार्य डॉ यू.सी. झा तथा सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अविनाश कुमार सिंह उपस्थित रहें।
डीईओ प्रबला खेस ने केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा अमृत महोत्सव और संविधान दिवस पर आयोजित विशेष जागरूकता अभियान के लिए बधाई दी तथा प्री पब्लीसिटी में आयोजित निबंध, क्विज आदि के विजेताओं को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया।
अधिवक्ता अन्नू मिश्रा ने संविधान में निहित मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तार से मौजूद बच्चों को जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को संविधान को पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में संविधान का काफी महत्व है। यह हमारा सर्वोच्च राष्ट्रीय दायित्व है कि हम अपने व्यक्तिगत और सामुदायिक जीवन में संविधान की भावना के प्रति ईमानदार रहें। व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी बनाएं रखें। उन्होंने बच्चों को कहा कि संवैधानिक निकायों और प्रक्रियाओं का सदैव सम्मान करना चाहिए। बच्चों को स्वयं ऐसा करने एवं दूसरे को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने की बात कहीं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश और राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करना,भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखना एवं संवैधानिक मूल्यों के बारे में आम लोगों को जागरूक करना रहा।
प्री-पब्लीसिटी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार
शुक्रवार आयोजित हुए प्री-पब्लिसिटी कार्यक्रम के तहत राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा, सेक्टर 2A में रंगोली, निबंध, क्वीज और पेंटिंग प्रतियोगिताओ के विजेताओं और आज के कार्यक्रम के दौरान हुए क्विज के विजेताओं को गणमान्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
जागरूकता रैली तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
इससे पूर्व आज सुबह स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा संविधान दिवस जागरूकता रैली भी निकाली गई। प्रदर्शनी स्थल पर प्रतियोगिताओं के साथ-साथ गीत एवं नाटक प्रभाग की सांस्कृतिक दल रैस्का कला मंच के कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुति की गई।
दो दिनों तक संविधान दिवस पर चले इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री ओंकार नाथ पांडेय और सहायक अधिकारी श्री राजकिशोर पासवान ने अहम भूमिका निभाई।