Education

सी.एस अकादमी: फन-डे में बच्चो ने मचाया धमाल, पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास पर जोर


Bokaro: ज़िले के चंदनकियारी स्थित सी.एस. अकादमी विद्यालय मे फन डे ( मस्ती-डे) का आयोजन किया गया। फन डे यानी के दिन बच्चों को स्कूल में बैग नहीं लाना था। इस दिन कई प्रकार की अन्य गतिविधियां हुई जिसमे बच्चो ने खूब मस्ती की। बस्ते के बोझ से मिले मुक्ति से बच्चे काफी खुश थे। बच्चे हंसते खेलते तनाव मुक्त होकर मुस्कराते घर पहुंचे।

फन डे शुरू करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ पर्सनालिटी डवलपमेंट जैसे स्पोट्र्स, म्यूजिक, डांस और अन्य गतिविधियों में आगे बढ़ाना है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शुभलक्ष्मी जी ( प्रसिद्ध नृत्यांगना व चित्रकार) थी। राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित और विद्यालय के चेयरमैन डॉ अशोक एवं हेडमिस्ट्रेस रिंकी कुमारी द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर अशोक सिंह ने बच्चों को जीवन में मस्त रहने तथा आगे बढ़ने का मूलमंत्र दिया। शुभ लक्ष्मी जी ने जीवन में रंगों का महत्व बताते हुए चित्रकारी के विभिन्न तरीकों से विद्यार्थियों को अवगत कराया।

बच्चो ने प्रफुल्लित होकर चित्रकारी का आनंद लिया। शुभ लक्ष्मी जी ने बच्चों के मुख पर चित्रकारी ( टैटू ) बनाया जिसे देख सभी काफी उत्साहित हुए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नृत्य के गुण सिखाए और मस्ती डांस किया। शुभ लक्ष्मी जी अपनी कला के सुंदर प्रदर्शन से सभी को प्रोत्साहित किया।

बच्चो तथा सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने कार्यकम का भरपूर आनंद उठाया। अंत में देवव्रत मुखर्जी (deputy manager academic) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!