Hindi News

समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना कार्यक्रम का उद्देश्यः उपायुक्त, बोकारो


Bokaro: जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में चास प्रखंड अंतर्गत सोनाबाद पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया।

अपने संबोधन में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से व्यक्ति को जोड़ने उन्हें जागरूक कर सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि शिविर में जिस उम्मीद – भरोसा से जन सैलाब उमड़ा हैं, प्रशासन ने इसे चुनौती के रूप में लिया है। जिला प्रशासन सभी आहर्तापूर्ण करने वाले लोगों को संबंधित योजना से अच्छादित करने के लिए कृत संकल्पित है।

सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया है, जहां उनके द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जो भी शिविर में शामिल हो रहें है चाहे वह किसी भी योजना का लाभ लेने आएं अपना पंजीकरण अवश्यक कराएं ताकि उन्हें योजना का लाभ दिया जा सके, इसकी निगरानी हो सके।

उपायुक्त ने कहा कि पूरे जिले में 24 नवंबर से कार्यक्रम शुरू है,अब तक 95 शिविर लगाएं गए हैं। पूरे जिले से अब तक 01 लाख 09 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसका निष्पादन त्वरित गति से किया जा रहा है। शिविर के सफल आयोजन को लेकर सभी प्रखंडों के लिए वरीय पदाधिकारी को पर्यवेक्षक पदाधिकारी बनाया गया है।

विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपने संबोधन में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मौके पर उपस्थित ग्रामीणों/लोगों को दी। उन्होंने अबुआ आवास योजना, ग्रीन राशन कार्ड निर्माण, सोना सबरन धोती – साड़ी योजना, फुलो झानों आर्शिवाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, ई श्रम पोर्टल पर श्रमिक निबंधन, जेएसएलपीएस द्वारा महिला समूह गठन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी।

मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने अपने संबोधन में कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। 24 नवंबर से ही जिले के सभी प्रखंडों/नगर निगम/नगर परिषद क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में खराब मौसम के बावजूद जिस विश्वास के साथ भारी संख्या में लोग शामिल हुए है, इस विश्वास को जिला प्रशासन टूटने नहीं देगा, सभी को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने अपने संबोधन में कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के माध्यम से सरकार आपके द्वार आई है। शिविर के माध्यम से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उन्हें उससे जोड़ने का भी काम हो रहा है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का दो चरण पूर्व में भी हुआ है। पहले चरण में 01 लाख 60 हजार आवेदन प्राप्त हुआ, दूसरे चरण में 05 लाख 30 हजार आवेदन एवं तीसरे चरण (वर्तमान) में अब तक एक लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए है।

विभिन्न स्टालों का किया निरीक्षण

परिसर में सभी विभागों द्वारा लगाएं गए स्टॉलों का उपायुक्त कुलदीप चौधरी,पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक समेत अन्य पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉल पर उपस्थित पदाधिकारी/कर्मियों से प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और निष्पादन से संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। कहा कि कार्यों का निष्पादन योजनाबद्ध तरीके से करें, ताकि कहीं किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।

परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र का किया वितरण

मौके पर ऑन स्पॉट स्वीकृत लाभुकों के बीच सर्वजन पेंशन, फूलो झानु आर्शिवाद योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,कल्याण विभाग द्वारा साईकिल क्रय आदि का परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र को वितरित किया। जिससे लाभुकों के चेहरे पर खुशी दिखी।

मौके पर जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, मुखिया,पंचायत समिति सदस्य, जन प्रतिनिधिगण आदि काफी संख्या में पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण/लोग आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!