Bokaro: बोकारो पुलिस ने ओडिशा (Odisha) के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन पर गाड़ी चोरी, स्नैचिंग और बैंकों और ज्वेलरी शॉप्स की रेकी करने का आरोप है। तीनों को बेरमो के अब्दुल हमीद चौक के पास एंटी-क्राइम चेकिंग ड्राइव के दौरान पकड़ा गया। चेकिंग के दौरान वे आंध्र प्रदेश से चुराई गई एक मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हुए मिले, जिस पर नकली नंबर प्लेट लगी थी।
SP बोकारो हरविंदर सिंह के मुताबिक, पुलिस ने उनके पास से दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन, पांच नंबर प्लेट और एक स्पैनर बरामद किया। तीनों आरोपियों का बिहार, सिमडेगा और रांची जिलों में पहले का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि, “पुलिस टीम ने दोपहर करीब 3:40 बजे जारंगडीह से आ रही दो पल्सर मोटरसाइकिलों को रोका। रुकने का इशारा करने पर, दोनों सवारों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया।”

पूछताछ के दौरान, सवारों ने अपनी पहचान सुनील दास (33), कबाड़ी गोपाल (22) और औला आलोक राव (21) के रूप में बताई, जो सभी ओडिशा के जाजपुर जिले के कोराई पुलिस स्टेशन इलाके के रहने वाले हैं। गाड़ी के कागज़ात नहीं दिखा पाने पर, तीनों ने कथित तौर पर कबूल किया कि उनमें से एक मोटरसाइकिल आंध्र प्रदेश से चुराई गई थी और उस पर नकली नंबर प्लेट लगी हुई थी।
SP ने कहा कि आरोपी बैंकों और ज्वेलरी दुकानों का सर्वे कर रहे थे और कैश निकालने वाले ग्राहकों को निशाना बना रहे थे। उन्होंने 26 नवंबर को जरीडीह बाजार में आदित्य ज्वेलर्स में हुई स्नैचिंग की कोशिश में भी अपना हाथ होने की बात कबूल की। See Video –

