Bokaro: भारत के लिए कोरोना लड़ाई के लिहाज से गुरूवार का दिन ऐतिहासिक है। 100 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगा दिया गया है। मुश्किल लक्ष्य, लेकिन भारत ने यह लक्ष्य हासिल किया है। इसमें केंद्र एवं राज्य सरकारों की सहभागिता, टीकाकरण कार्य से जुड़े सभी वरीय अधिकारियों, चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मीयों आदि की मेहनत शामिल है।
उक्त बातें उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने कहीं। वह गुरुवार को सेक्टर 05 स्थित पुस्तकालय मैदान में कोविड टीकाकरण का एक सौ करोड़ आंकड़ा छूने के अवसर पर आयोजित एक सादे कार्यक्रम में बोल रहें थे। उप विकास आयुक्त प्रसाद ने कहा कि उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अगुवाई में जिले में टीकाकरण कार्य योजनाबद्ध तरीके से संचालित हो रहा है। केवल पुस्तकालय मैदान स्थित टीकाकरण स्थल पर 3,05,655 लोगों को अब तक टीकाकरण किया गया है। यह आंकड़ा राज्य में किसी एक टीकाकरण स्थल के लिए अब तक का सर्वाधिक है।
मौके पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी एनपी सिंह, जिला डाटा प्रबंधक कंचन कुमारी, पवन कुमार समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों ने आसमान में गुब्बारों का गुच्छा छोड़ खुशी का इजहार किया। उप विकास आयुक्त ने सभी से अपील किया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, हमें लोगों को जागरूक करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना है। इसके लिए हमें पहले से और ज्यादा सक्रिय और गंभीर होना होगा। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मी, वैक्सीनेटर आदि उपस्थित थे।