Panchayat Election-2022

पंचायत चुनाव: अंतिम दिन प्रत्याशियों ने बढ़े उत्साह से किया नामांकन


■ चास प्रखंड क्षेत्र से 47 एवं चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र से 24 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Bokaro: त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव, 2022 हेतु चतुर्थ चरण में चास एवं चंदनकियारी प्रखंड से दिनांक 30 अप्रैल से 06 मई 2022 तक या नामांकन की अंतिम तिथि तक जिला परिषद सदस्य के रूप में कुल 71 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें 56 महिला एवं 15 पुरुष है।

नामांकन करने वालों में चास प्रखंड क्षेत्र से 47, जिसमें 40 महिला एवं 07 पुरुष तथा चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र से 24, जिसमें 16 महिला एवं 08 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। यह नामांकन समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य चास एवं चंदनकियारी -सह- अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर के कार्यालय कक्ष में किया गया।

नामांकन बहुत ही शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया गया। आज दिनांक 06 मई, 2022 को हुए चास एवं चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य के रूप में कुल 18 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया, जिसमें चास प्रखंड क्षेत्र से 12 एवं चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र से 06 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन करने वालों में चंदनक्यारी से राजेश राज माहि और चास प्रखंड क्षेत्र से मंजूषा कुमारी सिंह सहित अन्य प्रत्याशियों ने किया।

■ सामान्य प्रेक्षक द्वारा औचक निरीक्षण-

नामांकन के दौरान सामान्य प्रेक्षक चास अनुमंडल क्षेत्र दीपक कुमार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!