Crime Hindi News

उधर बिहार में शराब को लेकर बवाल चालू है, इधर 5 लोग शराब का स्टॉक लेकर पटना जाते हुए ट्रैन में पकड़ाये


Bokaro: उधर बिहार में जहरीली शराब से मौत पर हाहाकार है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘जहरीली शराब पियेंगे तो मरेंगे ही’ वाले ब्यान पर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है.  इधर झारखंड से बिहार में शराब की स्मगलिंग जारी है.

शनिवार को बोकारो रेलवे स्टेशन पर हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस से 218 शराब की बोतलें बरामद की गई है.  शराब की बोतलों के साथ पांच लोग पकड़े गए है. यह लोग शराब की बोतलों को ट्रेन में छुपा कर पटना ले जा रहे थे. सभी लोग एसी 2 टायर में सफर कर रहे थे.

आईपीएफ (RPF) बोकारो के प्रभारी राजकुमार साव ने बताया कि पकड़े गए सभी लोग बिहार के रहनेवाले है। यह लोग करियर का काम करते है। बिहार में रहने वाले एजेंट द्वारा इनको रेलवे टिकट मुहैया करा दिया जाता है। जिसके बाद यह शराब के बोतलों को बिहार लेकर आतें है।

बताया जा रहा है कि एएसआई एसके सिंह के साथ एचसी आरएन कुमार, जी राय, मनीष कुमार, पिंकी कच्छप और आरपीएफ पोस्ट रांची के जी टोप्पो ट्रेन हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस (18624) में रांची से बोकारो स्टील सिटी स्टेशन के लिए ट्रेन एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर थे।

ट्रेन संख्या 18624 में मुरी से रवाना होने के बाद करीब 21.10 बजे चेकिंग के दौरान कोच नंबर ए-1 में 5  लोगों को यात्रा करते हुए देखा गया, सभी बर्थ नंबर 26 में पिट्ठू बैग और एक ट्रॉली बैग ले जा रहे थे.

संदेह होने पर एस्कॉर्टिंग पार्टी ने बैग खोला तो पाया की उनमें शराब की बोतल भरी हुई है. इसकी सूचना एएसआई एसके सिंह ने फोन पर आईपीएफ बोकारो के प्रभारी राजकुमार साव को दी। ट्रेन के बोकारो पहुंचते ही आरपीएफ बोकारो के जवानों ने 7 पिट्ठू बैग, 6 हैंड बैग और एक ट्रॉली बैग के साथ 5 बाहरी लोगों को हिरासत में ले लिया।

बैग सहित हिरासत में लिए गए सभी लोगों को चेकिंग पर आरपीएफ चौकी बोकारो लाया गया. जबकि का बैग अंदर से रॉयल स्टैग की 110 नंबर की बोतल, बकार्डी ब्लैक -3, मैजिक मोमेंट -3, बकार्डी कैसाब्लांका -3, मैकडॉवेल नंबर 1 -24, ओल्ड मोंक xxx -15, ऑफिसर्स चॉइस फ्रूटी -60। बरामद हुई है. इनका मूल करीबन ₹ 1,14,500/- लगाया जा रहा है।

पकड़े गए आरोपियों ने हिरासत में पूछताछ के दौरान बताया कि वह यह शराब की बोतल बंगाल के तुलिन से खरीद कर मुरी में ट्रेन पर चढ़े थे. वह इन बोतलों को पटना लेकर जा रहे थे. वही उसकी डिलीवरी करनी थी. जब्त शराब की बोतलों के साथ हिरासत में लिए गए लोगों को आबकारी विभाग को सौंप दिया गया है.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!