Hindi News

Bokaro: विशेष अभियान मन का मिलन पखवारा के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन


Bokaro: झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, राँची के निर्देशानुसार एवं माननीया प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारों कुमारी रंजना अस्थाना के मार्गदर्शन में सोमवार को मध्यस्थता पर आधारित विशेष अभियान मन का मिलन पखवारा एवं मध्यस्थो के लिए तीन दिवसीय ऑनलाइन एडवांस ( कैप्सूल कोर्स) प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन न्याय सदन के सभागार में दीप प्रज्जवलन कर किया।

कार्यक्रम में कुमारी रंजना अस्थाना, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो, निभा रंजना लकड़ा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो, मध्यस्थ मास्टर ट्रेनर,ऐ० के० राय, अन्य मध्यस्थों एवं रिटेनर अधिवक्ता उपस्तिथ थे।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो कुमारी रंजना अस्थाना ने बताया कि आज से शुरू हो रहा यह विशेष अभियान 14 मई 2023 तक चलेगा इसके तहत पूरे जिलें में मध्यस्थता से संबंधित विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें संबंधित पक्ष परार्मश हेतु न्याय सदन, जिला विधिक सेवा प्रधिकार बोकारो में मध्यस्थ, पुलिस पदाधिकारी एवं सचिव महोदया से प्रातः 07:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक मिल सकते है।

मन का मिलन पखवारा मध्यस्थता के माध्यम से वादों के निष्पाद की एक अनूठी पहल है, जो आम जनमानस के लिए काफी लाभकार एवं कल्याणकारी साबित होगा।

आज इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत डालसा सभागार बोकारो में चोला नापित एवं सुमन कुमारी जो पति पत्नी है एवं जिनका केस 2018 से न्यायालय में लंबित था, मध्यस्थ, अधिवक्ता एवं पुलिस अधिकारी के सहयोग से दोनो पक्षो के बीच सुलह कराया गया । उक्त बात की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो के सचिव के द्वारा दी गई।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!