Bokaro: नेता प्रतिपक्ष सह चंदनक्यारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने सोमवार को कहा कि झारखंड में वंशवाद की राजनीति नहीं चलेगी। झूठे वादे करके सत्ता हासिल करने वालों की खैर नहीं है। जनता परिवर्तन चाहती है।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उन्होंने यह भी कहा कि सोरेन परिवार झारखंड के सबसे बड़े जमींदार है। गरीब लोगों का जमीन लुटना और भावना से खिलवाड़ करना उनकी परम्परा है। अब नहीं चलने वाला है। तीन राज्यों के चुनाव परिणाम से साफ़ हो गया है कि लोग किसे चाहते हैं।
अमर बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए आवेदनों का गठरी जमा कर रही है। कुछ दिन बाद इन भावनाओं की गठरी को नदी नाले में बहा दिया जाएगा। यहां हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है।
विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि इसलिए देश में मोदी ब्रांड ही चलेगा। कहा कि भाजपा जातिवाद से उपर की राजनीति करता है। भाजपा विकासवाद पर विश्वास करता है। इसलिए पार्टी का फोकस माताओं, मजदूरों, युवाओं और किसानों के लिए समर्पित है। अब देश को पहचान के लिए मोहताज नहीं होना पड़ता है। अब देश विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर है ।
विधायक चंदनकियारी प्रखंड के योगीडीह में भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन के दौरान बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष अम्बिका खवास व संचालन मुखिया अजय रजवार ने किया। मौके पर विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चहुमुखी विकास कर रहा है ।
इसके पूर्व सिमुलटांड से जोड़िया तक तथा कृपानाथ मुखर्जी मोड़ से योगीडीह रजवार टोला तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया । मौके पर जयदेव राय,निमाई लाल माहथा, रसराज महतो, गौर रजवार, रजनीकांत महतो, विनोद गोराईं, पंकज शेखर, राजीव चौबे, श्याम पैतण्डी, मदन रजवार, संतोष रवानी, राधेश्याम सिंह, गणेश प्रमाणिक, प्रवीर मुखर्जी, विक्की तिवारी समेत अन्य थे ।