Bokaro: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) बोकारो की टीम ने बोकारो रेलवे स्टेशन में छापामारी कर भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस से 22 पैकेट गांजा बरामद किया है। जप्त किये गए गांजे का कुल वजन 40 किलो है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 6 लाख रूपये है। राजकुमार साव के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने महिला सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किये गए लोगो में 31 वर्षीय प्रेम कुमार चौहान है जो आसनसोल जिला- बर्धमान (पश्चिम बंगाल) का रहनेवाला है। उसके साथ सफर कर रही केंदुआ धनबाद निवासी 26 वर्षीय ज्योति कुमारी को भी आरपीएफ ने पकड़ा है। दोनों गांजे की तस्करी में कूरियर का काम करते थे। दोनों ने आरपीएफ के सामने दिए ब्यान में यह बताया कि वह लोग गांजे के कार्टेल के सिर्फ प्यादे है।
वह तीन लोग थे। गैंग के लोगो ने भुवनेश्वर में टिकट रिजर्वेशन करा कर गांजा भरा बैग उन्हें थमा दिया। जिसे उन्हें धनबाद ले जाना था। धनबाद में उनसे बैग लेने की बात कही गई थी। पर इससे पहले ही वह ट्रैन में वह एक-एक करके पकड़े गए। पहला आरोपी चार किलो गांजे के एक पैकेट के साथ हटिया स्टेशन में आरपीएफ द्वारा पकड़ा गया। उसके निशानदेही पर फिर उसी ट्रैन में बोकारो रेलवे स्टेशन में छापा मारा गया और ज्योति और प्रेम को एस 3 कोच से गिरफ्तार किया गया।
आरपीएफ बोकारो पोस्ट के प्रभारी राजकुमार साव ने बताया कि सुचना मिलने के बाद सैयुक्त टीम द्वारा ऑपरेशन ‘नार्कोस’ लांच किया गया। जैसे भुवनेश्वर – धनबाद एक्सप्रेस बोकारो रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर पहुंची तो टीम ने कोच संख्या S -3 में व्यापक तलाशी ली। जिसमे दो संदिग्ध को दो पिट्ठू बैग वा एक थैला के साथ पकड़ा गया। चेकिंग के दौरान 22 पैकेट गांजा कुल वजन 40 किलो बरामद वा जब्त किए गए जिनकी अनुमानित कीमत ₹6,00000/- है।