Bokaro: जिले में कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण के फैलाव, इलाज, रोकथाम तथा लगातार स्थिति की निगरानी की आवश्यकता को देखते हुए सैनिटाइजेशन कोषांग का गठन किया गया है। साथ ही उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिले में संचालित लोक उपक्रमों एवं सभी निजी संस्थानों को अपने-अपने इलाको में सैनिटाइजेशन करने को कहा गया है।
■ सैनिटाइजेशन कोषांग का दायित्व-
चास नगर निगम, नगर पर्षद फुसरो, बी०एस०एल और जिले के अंतर्गत अन्य लोक उपक्रमों एवं सभी निजी संस्थानों के प्रमुखों से समन्वय स्थापित कर नियमित रूप से उनके अधिनस्थ क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराते रहना सुनिश्चित करायेंगें। साथ ही साथ सभी कार्यालयों में भी नियमित रूप से सैनिटाइजेशन सुनिश्चित करायेंगे।
■ सैनिटाइजेशन कोषांग में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी सहित कर्मी-
1. अनिल कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त, चास नगर निगम नोडल पदाधिकारी ।
2. बिवेक कुमार सुमन, जिला नजारत उप समाहर्त्ता, बोकारो
3. मेघनाथ चौधरी, नगर प्रबंधक, चास नगर निगम
4. रुपेश कुमार, प्रधान सहायक जिला नजारत शाखा, बोकारो ।
5. अनिमेश कुमार, लिपिक, जिला नजारत शाखा, बोकारो ।
6. निर्मल कुमार, कम्प्युटर ऑपरेटर, जिला भविष्य निधि कार्यालय, बोकारो ।
7. मनोज कुमार, सफाई कर्मी, नजारत शाखा, बोकारो ।
8. राजेश कपरदार, सफाई कर्मी, नजारत शाखा, बोकारो ।
9. धर्मेन्द्र दास, सफाई कर्मी, नजारत शाखा, बोकारो ।
10. बासुदेव कालिंदी, सफाई कर्मी, नजारत शाखा, बोकारो
11. राजन डोम, सफाई डी०आर०डी०ए०, बोकारो।
• राहुल कुमार, आई०टी० एसिस्टेन्ट, कल्याण डी०पी०एम०यु०, बोकारो उपरोक्त कोषांगों की टीम से समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिवेदन प्राप्त कर समेकित प्रतिवेदन उपायुक्त को समर्पित करेंगे।