Uncategorized

Home Isolation में रहने वालो को जायेगा वीडियों-ऑडियों कॉल, उल्लंघन पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई


Bokaro: जिले में कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण के फैलाव, इलाज, रोकथाम तथा लगातार स्थिति की निगरानी की आवश्यकता को देखते हुए निम्न रुप से जिला स्तर पर होम आईसोलेसन कोषांग का गठन किया गया है। उक्त कोषांग का संचालन सिविल सर्जन कार्यालय के ऊपरी तल पर संचालित रहेगा।

■ Home Isolation कोषांग टीम का दायित्व होगा-

कोरोना से संक्रमित होने वाले की सूची कोविड नियंत्रण कक्ष से प्राप्त कर उक्त सूची के अनुसार संक्रमित व्यक्तियों तक मेडिकल कीट (टेली मेडिसिन) उपलब्ध हो, इसे सुनिश्चित करायेंगे। साथ हीं Home Isolation में रहने वाले व्यक्तियों से प्रत्येक दिन वीडियों / ऑडियों कॉल कर स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे। यदि संबंधित Quarantine व्यक्ति द्वारा Home Isolation का उल्लंघन किया जाता है तो इसकी सूचना थाने स्तर पर गठित कमिटि को अविलंब देंगे।

• अनुमंडल पदाधिकारी, चास / बेरमो (तेनुघाट ) / सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बोकारो जिला / सभी अंचल अधिकारी, बोकारो जिला / सभी थाना प्रभारी Home Quarantine से संबंधित सरकार द्वारा निर्गत S.O.P का उल्लंघन करते पाये जाने पर उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें। साथ ही उपायुक्त को वस्तुस्थिति से अवगत कराते रहेगें।

■ Home Isolation कोषांग में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी सहित कर्मी-

1. डा० एन०पी० सिंह, सदर अस्पताल, बोकारो – नोडल पदाधिकारी।

2.  त्रिभुवन कुमार सिंह, प्रखण्ड सहाकारिता पदाधिकारी, गोमिया प्रति० जिला पंचायत शाखा, बोकारो ।

3.  पवन कुमार श्रीवास्ताव, महामारी विशेषज्ञ, सदर अस्पताल, बोकारो ।

4.  संजय कुमार, लिपिक, सिविल सर्जन कार्यालय

5. मणीशंकर कुमार, लिपिक, सिविल सर्जन कार्यालय ।

6. कमलेश कुमार, अनुसेवक, सिविल सर्जन कार्यालय

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!