Education

GGSESTC: नैशनल कान्फ्रेंस ओन रीसेन्ट ट्रेंड्स ओफ इंजीनियरिंग का आयोजन


Bokaro: गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल (GGSESTC) कैंपस के द्वारा और झारखण्ड टेक्निकल युनिवर्सिटी, रांची के सहयोग से दो-दिवसीय ‘नैशनल कान्फ्रेंस ओन रीसेन्ट ट्रेंड्स ओफ इंजीनियरिंग, साईंस एंड मैनेजमेंट – 2022’ का आयोजन किया गया। इस कान्फ्रेंस का विषय ‘ट्रांस्फोर्मेशन ओफ टेक्नोलोजी फोर ग्रोथ एंड सस्टेनेबिलिटी’ है तथा सुयोग से इसका उद्घाटन पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर हुआ।

कान्फ्रेंस का शुभारंभ दीप-प्रज्वलन से तथा पुष्प-गुच्छ, शाल, मेमेन्टो, तथा बुक्स ओफ पेपरस् की प्रति प्रदान कर, मुख्य अतिथियों को सम्मानित कर, उनका स्वागत करने से हुआ। कान्फ्रेंस के मुख्य अतिथि माननीय उप-कुलपति – जेयूटी, रांचीप्रो. डा. विजय पाण्डे, डा. भगवान सिंह, डीन -बिज़ननेस ऐडमिनिस्ट्रेशन, केंद्रीय विश्वविद्यालय, डा. खरचे – पद्मश्री, इंजीनियरिंग कालेज, मलकापुर, महाराष्ट्र, डा. अरुण कुमार, निदेशक, डी. टी. ई. रांची, श्री सुरेंद्र पाल सिंह, सचिव, जीजीएस, बोकारो रहे।

कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने अपने स्वागत वक्तव्य में देश के नामी वैज्ञानिक, इंजीनियर तथा उद्यमियों के योगदान पर रोशनी डाली। कालेज के फिल्म डिवीज़न द्वारा निर्मित तथा ग्रामीण विकास पर आयोजित पांचवें फिल्म फैस्टिवल में प्रदर्शित फिल्म ‘स्पंदन’ के पुरस्कारों का वितरण हुआ। तत्पश्चात कालेज फिल्म डिवीजन द्वारा बनायी, जियाडा बोकारो एरिया पर केंद्रित फिल्म ‘फायर बर्डस’ का प्रीमियर शो हुआ।

कान्फ्रेंस के संयोजक डा. राजीव कांत रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. ए. पी. बर्णवाल, प्रो. अपूर्बा सिन्हा, प्रो. श्वेता कुमारी, प्रो. अनुप्रिया ने किया, प्रो. सुषमा ने किया। डा. बिकाश घोषाल, प्रो. तेज बहादुर, प्रो. महमद आलम, प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी प्रसाद तथा एन. एस. एस. के स्वयंसेवी छात्रों ने अपना सहयोग दिया। संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह ने सबको बधाई व शुभकामनाएं दीं।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!