Bokaro: श्रम अधीक्षक बोकारो प्रवीण कुमार के पहल पर गुरूवार को विधुत आपूर्ति क्षेत्र,चास एवं ललपनिया के मानव दिवस कर्मियों को अप्रैल एवं मई माह का लंबित मजदूरी का भुगतान कराया।
सभी कर्मियों को बैंक के माध्यम से सीधे उनके खाते में राशि हस्तांतरित की गई। कर्मियों को कुल 1,01,94,483 (एक करोड़ एक लाख चौरानवे हजार चार सौ तिरासी रू०) की राशि मेसर्स रॉवल इंटरप्राईजेज के प्रोपराईटर द्वारा दिलाया गया।
वहीं, मेसर्स रॉयल इंटरप्राईजेज के प्रोपराईटर श्री प्रदीप कुमार द्वारा बकाया मानदेय जून एवं जुलाई माह का 10 अगस्त के पूर्व सभी कर्मियों को स्थानांतरित कर दिया जायेगा,साथ ही वित्तिय वर्ष 2022-23 का अवकाश का बकाया पैसा भी एक माह के अन्दर भुगतान सुनिश्चित करने को कहा है।
उल्लेखनीय हो कि,ग्रामिण विकास श्रमिक संघ,झारखंड प्रदेश द्वारा एक शिकायत दिनांक 02.05.2023 को श्रम अधीक्षक, बोकारो को दिया गया था।
इस संबंध में श्रम अधीक्षक बोकारो श्री प्रवीण कुमार द्वारा बताया गया कि ठेका मजदूर अधिनियम 1970 के अंतर्गत सभी संवेदको को अगली महिने के 10 तारिख तक मानदेय/मजदूरी भुगतान कर देने का प्रवधान है।
इसी अधिनियम के अंतर्गत उक्त सभी कर्मियों का बकाया मजदूरी भुगतान कराया गया है।