Chas

कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह आयोजित


Bokaro: अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद चास बोकारो, मारवाड़ी महिला समिति चास एवम बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में तेरापंथ भवन, जैन मिलन केंद्र में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर सह रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।।

शिविर का मुख्य आकर्षण श्री आनंद कोठरी का 75 वां रक्तदान था और आज उन्हें इसलिए BLOOD MAN की उपाधि से नवाजा गया एवम सम्मान किया गया।

अगर एक पुरुष रक्तदान करता है तो वह एक यूनिट रक्तदान करता है लेकिन अगर एक महिला रक्तदान करती है तो संभवत उसका पूरा परिवार रक्तवीर होता है। इसी सोच के साथ
संस्थाओं द्वारा समय-समय पर रक्तदान कर रहे महिलाओ एवम अन्य रक्तवीरो को सम्मान किया गया।

समारोह में कुल 35 रक्तवीर का सम्मान किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 51 यूनिट रक्तदान हुआ। डा. यू मोहंती, पन्नालाल ओसवाल एवम श्याम सुंदर जैन द्वारा रक्तदान की महत्व को लोगो के बीच बताया गया ।।

शिविर में विनीता बेद, पूनम बांठिया, अंजली जैन, सीमा जैन, स्नेहा जैन, स्वीटी कोठरी, सुधा पिपुरिया, शर्मिला अग्रवाल, गायत्री जालान, मनीषा केडिया, हिमांशु बांठिया, प्रकाश कोठारी, md. आज़ाद, अश्विनी सोनी, राजीव सोनी,दीपक खंडेलवाल, डा. के पल्लव आदि लोगो ने रक्तदान किया ।।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!